आज कर्फ्यू अवधि में सुबह 5 से रात्रि 9 बजे तक की छूट
उदयपुर, 7 जुलाई। उदयपुर शहर में हुई घटना से उत्पन्न तनाव के बाद अब एक हफ्ते बाद शहर में शांति को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से शहरवासियों को राहत प्रदान की गई है और कर्फ्यू में छूट का दायरा एक घंटा और बढ़ाया गया है।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) प्रभा गौतम द्वारा जारी आदेश के तहत शुक्रवार सुबह 5 से रात्रि 9 बजे तक कर्फ्यू में छूट रहेगी। एडीएम गौतम ने बताया कि शहर के धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, सविना, भूपालपुरा, गोवर्धनविलास, हिरणमगरी, प्रतापनगर एवं सुखेर पुलिस थाना क्षेत्रों में लागू किए गए कर्फ्यू में यह छूट दी गई है। उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि के बाद इन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू यथावत जारी रहेगा।