उदयपुर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकाश शर्मा के दिशा निर्देशन मंे आज दिनंाक 06.10.2022 को चन्द्रशील ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,शहर द्वारा थाना सूरजपोल पर शहर के ट्रैवल एजेंसी संचालको की मीटिंग आयोजित की गई। उक्त मीटिंग मेंशहर के समस्त ट्रैवल एजेंसी संचालकशामिल हुये। मीटिंग मंे चन्द्रशील ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,शहर व श्रीमती शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व के साथ दलपत सिंह थानाधिकारी, सूरजपोल एवं रामनिवास निरीक्षक यातायात द्वारा ट्रैवल एजेंसी संचालको को शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं आसान बनाने के सम्बन्ध मंे वार्ता की गई तथा ट्रैवल एजेंसी संचालको को शहर मंे नो एंट्री, समस्त बसो के रूकने के स्थान, ट्रैफिक सुचारू करने व अन्य यातायात सम्बन्धी मुद्धो पर चर्चा की गई।
शहर की यातायात व्यवस्था के सबंधं में ट्रैवल एजेंसी संचालको की मीटिंग का आयोजन
