शराब की दुकान पर हुई चोरी के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार व एक बाल अपचारी डिटेन

थाना गोगुन्दाः- दिनांक 09.07.2022 को प्रार्थी नन्‍दलाल पिता प्रेमशकर निवासी कालोडा, गोगुन्‍दा जिला उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 08.07.2022 को रात्री आठ बजे मै बरोडीया स्थित शराब की दुकान को बंद करके घर चला गया था। रात्री में अज्ञात चोर शटर तोड कर लगभग 48000 की शराब व बियर चोरी करके ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्‍या 296/2022 धारा 457,380  भादस मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
दलपत सिंह थानाधिकारी गोगुन्दा मय टीम द्वारा प्रकरण में आसुचना व तकनीकी सहयोग से संदिग्‍ध कमलेश पिता रामा निवासी उठिया, भाटा नाल, गोगुन्‍दा जिला उदयपुर को डिटेन कर पुछताछ की गई तो प्रकरण की घटना अपने साथीयो के साथ मिलकर करना स्‍वीकार किया। जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त से बाद अनुसंधान एक बाल अपचारी को डिटेन किया गया। जिसे बाल सम्प्रेषण गृह मे भेजा गया। अभियुक्त कमलेश का पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर प्रकरण के माल मशरूका शराब के बारे में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः-
दलपत सिंह थानाधिकारी गोगुन्दा, हरि सिंह सउनि, हेमराज सउनि, विजेश हैड कानि., सुनील कानि.2471, सुरेन्द्र रेवाड कानि.2405,श्री प्रदीप कानि.3083, श्री सुरेन्द्र कानि.1458।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!