– गांव कनबा को भी मॉडल बनाकर किया जायेगा कार्य
– रेल के लिए पुन: पोस्ट कार्ड अभियान चलायेगा चेम्बर
डंूगरपुर। जिले के सबसे बडे व्यापारिक संगठन चेम्बर ऑफ कॉमर्स की एक बैठक गुरूवार को भुवेनश्वर महादेव मंदिर प्रांगण मे अध्यक्ष केके गुप्ता की अध्यक्षता मे आयोजित हुई। बैठक मे गांव कनबा, नवलश्याम, थाणा, भेणा घडमाला आदि आसपास के गांवो के व्यापारी एकत्र हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए चेम्बर अध्यक्ष तथा भारत सरकार की राष्ट्रीय योजना स्वीकृति समिति सदस्य गुप्ता ने कहा कि कनबा गांव को भी हम डूंगरपुर की तरह स्वच्छता का मॉडल बनाने में कहीं कमी नहीं आने देंगे। आगे उन्होने कहा कि चेंबर संगठन को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने में भी कहीं कमी नहीं आने देंगे। यह शहर का सबसे बड़ा संगठन ही नहीं परंतु शहर के हर क्षेत्र में अपनी भूमिका रखने वाला संगठन है। व्यापारियों की वाजिब समस्या के लिए संगठन सदैव तैयार रहेगा और इसके लिए कोई भी कुर्बानी करने पड़े हम पीछे नहीं हटेंगे।
उन्होने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं उसमें सबसे बड़ी भूमिका व्यापारियों की है। आप लोगों के एहसान एवं कर्जा में जिंदगी भर नहीं उतार सकता लेकिन, इसके लिए निरंतर प्रयास करता रहूंगा। आप लोगों ने जो जिम्मेदारी दी है उस जिम्मेदारी का निर्माण करने में भी कभी पीछे नहीं रहूंगा।
– देश का व्यापारी सरकार बनाने की ताकत रखता है
गुप्ता ने कहा कि देश के व्यापारी को अपनी ताकत को समझना होगा। हम वह व्यक्ति हैं जो सरकार बनाते हैं सरकार बनाने के लिए हमारे द्वारा वोट डाले जाते हैं तथा चंदे के रूप में सहायता देते है तथा रात दिन मेहनत कर सरकारों को चलाने के लिए टैक्स के रूप में राशि जमा कराते हैं, जिससे सरकार चलती है।
– …अब हमे गांवो को भी स्वच्छ और सुंदर बनाना होगा
गुप्ता ने कहा कि डूंगरपुर शहर ने स्वच्छता में पूरे देश में डूंगरपुर का नाम जिस तरह से ऊंचा किया है, उसी तरह से अब हमें गांव को भी स्वच्छ और सुंदर बना कर एक नया इतिहास बनाना होगा और जिस में आप सभी की भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी अगर डूंगरपुर का व्यापारी गांव को स्वच्छ बनाने में अपनी भूमिका निभाता है तो गांव स्वच्छ भी रहेंगे तथा गांव के लोग तथा व्यापारी स्वस्थ भी रहेंगे तथा इस कार्य में जो भी मुझसे हो सकेगा गांव में बजट हेतु बजट उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा। यह धरती माता जो हमारी मां कहलाती है इसे गंदा करने का अधिकार देश के किसी भी नागरिक को नहीं है। आप सभी संकल्प ले की हम ना तो गंदगी फैल आएंगे ना गंदगी फैलाने देंगे तथा सभी व्यापारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि आप से ही संगठन की शोभा है।
– चेम्बर का सदस्य होना, गर्व की बात
उन्होने कहा कि कोई भी व्यापारी संगठन से अलग नहीं है। सभी को संगठन में जुडऩे की तथा काम करने की पूरी तरह से संगठन को आवश्यकता है। चेंबर का सदस्य होना अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है हमें गर्व होना चाहिए कि हम संगठन का भाग है जो जिले का सबसे बड़ा संगठन है समस्या का व्यापारी जगत में कोई अंदाज नहीं लगा सकता कब समस्या आ जाएगा, उस समय संगठन की सेवाओं से ही इस समस्या का निदान किया जा सकता है। मुझे यह कहते हुए गर्व भी है कि चेम्बर में न केवल व्यापारियों की समस्या का समाधान किया अपितु जब भी किसी भी प्रकार की विपदा आई हो संगठन ने उस समस्या का समाधान करने में कहीं कोई कसर नहीं छोड़ी है। चाहे वह कोरोना के समय आई हुई समस्या हो या दंगों में आई कोई समस्या हो संगठन ने व्यापारी की सुरक्षा हेतु कहीं कोई कमी नहीं आने दी तथा उस समस्या को निपटाने में पूरी ताकत से काम किया है।
– रेल के लिए पुन: पोस्ट कार्ड अभियान
वर्तमान में व्यापारियों में रेलवे लाइन को लेकर जो समस्या आ रही है निश्चित रूप से उसका समाधान जल्दी होने की आवश्यकता है। जिससे व्यापारियों को व्यापार में भी आवश्यक मदद मिलेगी तथा आमजन को आने जाने में राहत मिलेगी परंतु व्यापारियों द्वारा यह कहना कि कुछ व्यक्तियों द्वारा जिनका व्यापार प्रभावित हो रहा है वह बेवजह इस में रोड़ा अटका रहे हैं और इस सुविधा से हमें वंचित कर रहे हैं, जिस पर केके गुप्ता ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर इस तरह का किया जा रहा है तो उसके दुष्परिणाम भी भुगतने होंगे। रेलवे लाइन के लिए लंबे समय से व्यापारी संघर्ष कर रहा है। व्यापारी ने पूरी ताकत के साथ समय समय पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए मीडिया एवं पोस्ट कार्ड के माध्यम से आमजन को जागृत किया है तथा स्थानीय स्तर पर सभी जनप्रतिनिधियों का भी इसमें सहयोग मांगा है। हमारे यहां के लोकप्रिय सांसद श्री कनकमल कटारा ने सरकार से बार-बार आग्रह भी किया है तथा इस बड़ी रेल लाइन को प्रारंभ करने के लिए अपना अथक प्रयास भी किया है जिससे आमजन के लिए अहमदाबाद का रास्ता आसान बनेगा दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी परंतु, इसके लिए जो अभियान के अंदर द्वारा पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया था। करीब 50 हजार पोस्ट कार्ड भारत सरकार को लिखें गए थे से पुन: प्रारंभ करने की आवश्यकता वर्तमान परिस्थितियों में बन रही है। मैं आप लोगों से निवेदन करता हूं कि आप लोगों के ही प्रयासों का परिणाम है कि आज रेलवे लाइन की जब भी चेंबर ऑफ कॉमर्स पोस्टकार्ड अभियान की घोषणा करता है तुरंत कोई न कोई विभाग द्वारा घोषणा कर दी जाती है अब हमें आज से ही अपने पोस्टकार्ड अभियान को गति देनी होगी। जब तक रेलवे विभाग द्वारा बड़ी लाइन पर रेल प्रारंभ ना हो जाए और मैं आह्वान करता हूं जिले के सारे व्यापारियों और आम जन को कि आप सभी की इस सब अपनी भागीदारी निभाएं तथा रेलवे लाइन की मांग पुरजोर शब्दों में पोस्ट कार्ड के माध्यम से करें व्यापारी केवल सेवा के लिए पैदा होता है। इसका मतलब यह नहीं कि व्यापारी के अधिकारों पर कुठाराघात किया जाए। व्यापारी देश के लिए उतना आवश्यक है जितना एक व्यक्ति के शरीर में रीड की हड्डी की आवश्यकता होती है, उसी तरह से व्यापारी के बिना ना तो सरकार चल सकती है ना सरकार बन शक्ति है तथा स्पष्ट शब्दों में कहा कि व्यापारी के अधिकारों पर कहीं भी किसी भी स्तर पर है संगठन कुठाराघात नहीं होने देगा हमारा संगठन दृष्टि से मजबूत है और उसकी मजबूती का कारण आप सब का संगठन से जुड़ाव होना है।
बैठक मे चेंबर महामंत्री श्री प्रभु भाई पटेल ने कहा कि चेंबर को सुचारू और व्यवस्थित चलाने के लिए आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है। हम निरंतर संगठन के प्रति अपना दायित्व निर्माण कर रहे हैं। आप भी अपनी जिम्मेदारियां का निर्माण करें, व्यापारियों की हर वाजिब समस्याओं का समाधान संगठन के माध्यम से निरंतर किया जा रहा है। आपका विश्वास ही हमारा सफलता है। चेंबर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री पवन जोशी ने कहा कि चेंबर एकमात्र ऐसी कड़ी है जहां व्यापारियों की हर समस्याओं का समाधान पिछले कई वर्षों से किया जाना है और इसको सभी व्यापारियों ने पहचाना भी है।
बैठक मे खाद्य निरीक्षक श्री अजय मोयल ने सभी व्यापारी को आश्वस्त किया कि आप लोग किसी भी प्रकार की गलत ब्रांडेड चीजों का विक्रय नहीं करें। हमारी तरफ से आप लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी। आम जीवन के स्वास्थ्य का पूरा पूरा ध्यान रखें तथा सेक्रेटरी व उपसरपंच ने गांव को स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही।
बैठक मे खाद्य निरीक्षक अजय मोयल ने सभी व्यापारी को आश्वस्त किया कि आप लोग किसी भी प्रकार की गलत ब्रांडेड चीजों का विक्रय नहीं करें। हमारी तरफ से आप लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी। आम जीवन के स्वास्थ्य का पूरा पूरा ध्यान रखें। बैठक मे गंाव कनबा व्यापारी अध्यक्ष श्री दिनेश जैन, करौली गांव के सचिव व उपसरपंच ने गांव को स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव प्रयास के लिए बात कही।