सरकारी खर्च पर 90 हजार रूपये की लागत का हुआ निःशुल्क कुल्हा प्रत्यारोपण
भीलवाडा, 5 दिसम्बर। पैसों की कमी से अपना ईलाज कराने में असक्षम गरीब जरूरतमंद परिवारों के लिए राज्य सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी चिरंजीवी योजना सेहत सुधार कर जीवन में रोशनी लाने का कार्य कर रही है। ग्राम ओज्याणा, आसीन्द जिला भीलवाडा निवासी शायरी देवी उम्र-74 वर्ष अपने शरीर की बीमारी से 6 माह से चलने-बैठने व सोने में काफी परेशानी उठा रही थी। शायरी देवी ने श्री सिद्वि विनायक हॉस्पीटल, में अपने जन आधार कार्ड द्वारा राज्य सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 90 हजार रू. की लागत का निःशुल्क कुल्हा प्रत्यारोपण का लाभ प्राप्त कर सरकार का आभार जताया व गरीबों के हित में चिरंजीवी योजना को अच्छी योजना बताया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि घर में अकेली रहने वाली शायरी देवी जो राज्य सरकार की वृद्वावस्था पेंशन से गुजर-बसर कर रही थी। पति 22 वर्ष पहले हीं शांत हो चुके थे। ऐसे में अपना ईलाज करवाने में असक्षम थी। घर में ईलाज व स्वास्थ्य की देखभाल करने वाला कोई नहीं था। इस परिस्थिति में सरकार की चिरंजीवी योजना ने शायरी देवी को सहारा देकर आशा की नई किरण प्रदान की। अपने रिश्तेदारों ने जन आधार कार्ड लेकर शायरी देवी को श्री सिद्वि विनायक हॉस्पीटल में दिखाया। चिकित्सकों ने जांच के माध्यम से शारीरिक परीक्षण कर ऑपरेशन करने की सलाह दी और चिकित्सकों ने शायरी देवी को चिरंजीवी योजना में 90 हजार रूपये का निःशुल्क ऑपरेशन का लाभ दिलाया और कुल्हा प्रत्यारोपण सर्जरी को सफल बनाकर शरीर की गंभीर बीमारी से निजात दिलाया। सरकार की चिरंजीवी योजना का लाभ प्राप्त कर शायरी देवी ने सरकार का आभार जताया तथा इस जनकल्याणकारी योजना को गरीबों के हित में अच्छा बताया।