वीबीआरआई का 1987 का बैच का वन भ्रमण

ताजा हुई कॉलेज की यादें
उदयपुर, 23 अगस्त। विद्या भवन रूरल इंस्टिट्यूट उदयपुर के वर्ष 1987 के बैच स्नेह मिलन व वन भ्रमण कार्यक्रम रखा गया। सभी कॉलेज साथी अपने परिवार सहित उदयपुर के केलवाड़ा स्थित पुराने जरगा जी के भ्रमण पर गये। सभी ने अपने कॉलेज की यादें ताजा करते हुए अपने अपने अनुभव साझा किये और अब तक के सफर की जानकारी दी। सभी ने इस पल को यादगार बताया और कहा कि कॉलेज लाइफ जीवन का सबसे खूबसूरत पल होता है। सभी सदस्यों ने आगे भी इस तरह के आयोजन करने पर सहमति जताई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!