विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुई दो दिवसीय श्वेत श्याम छायाचित्रों की प्रदर्शनी

मैजिक ऑफ हैंड्रेड ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज को देख लोग हुए अचंभित
उदयपुर 13 अगस्त। लेकसिटी कैमरा क्लब सोसाइटी के तत्वावधान में शनिवार को ब्लैक एंड व्हाइट फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि मार्बल व्यवसाई पुष्पेंद्र परमार, शिक्षाविद एस एन सुखवाल, प्रो. बी एल शर्मा, कलाविद राजाराम भंडारी, स्वतंत्र छायाकार दिनेश कोठारी, मीना कोठारी, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बी आर भाटी, होटल एसोसिएशन उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल और सचिव जतिन श्रीमाली ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर 4 स्थित हेबिटस को वर्किंग स्पेस पर दो दिवसीय प्रदर्शनी में झीलों की नगरी उदयपुर सहित जोधपुर बीकानेर जयपुर और मध्य प्रदेश से चालीस फोटो आर्टिस्ट के अलावा देवास (मध्य प्रदेश) से कैलाश सोनी और इंदौर से प्रवीण रावत के मास्टर प्रिंट्स ने आमजन को खास प्रभावित किया। विजिटर्स को पिक्टोरियल और फाइन आर्ट वैल्यू के अलावा स्ट्रीट फोटोग्राफी, प्रॉडक्ट, पोर्ट्रेट, नेचर और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी के बेहतरीन नजारे देखने को मिले।
इवेंट कॉर्डिनेटर के एस सरदलिया ने बताया कि यह प्रदर्शनी रविवार को भी शाम 6 बजे तक आमजन देख सकेंगे। समापन से पूर्व रविवार शाम 4 से 5 बजे तक निशुल्क फोटो कार्यशाला आयोजित की जाएगी जिसमें प्रो. हेमंत द्विवेदी प्रतिभागियों को फोटोग्राफी में फ्रेमिंग और कंपोजिशन के बारे में जानकारी देंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!