5 जून 2022 को होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान एवं सदस्यों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में विभिन्न जगहों एवं अपने परिसर में जागरूकता हेतु पोस्टर , प्लास्टिक कचरे की सफाई, वृक्षारोपण, झीलों की सफाई एवं पौधों का वितरण किया गया।
होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान की ओर से उपाध्यक्ष-केपी अग्रवाल, सचिव-राकेश चौधरी, संयुक्त सचिव- प्रफुल्ल सिंह कुमावत, कोषाध्यक्ष-अंबालाल साहू, सदस्य-कैप्टन चंद्रवीर सिंह, अक्षय सिंह राव, महेंद्र सरदार, दिव्य ऋषि राणावत, राजू भाई उपस्थित थे।
◆इसी क्रम में क्लीन उदयपुर मूवमेंट के संयोजक एवं होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान के सदस्य अक्षय सिंह राव द्वारा गुलाब बाग में वृक्षारोपण एंव सफाई का कार्यक्रम रखा गया। गुलाब बाग में 32 किलों पॉलिथीन वेस्ट को इकट्ठा किया गया। एंव वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर नगर निगम- उदयपुर, उपमहापौर- पारस सिघवीं, पूर्व सभापति- रविंद्र श्रीमाली एवं विभिन्न संगठनों से आए पदाधिकारी मौजूद थे।
◆इसी क्रम में सदस्य होटल रेडिसन ग्रीन द्वारा आयड़ नदी के किनारे 50 किलो प्लास्टिक के कचरे की सफाई की गई एंव 100 पौधों का वितरण किया गया।
◆इसी क्रम में सदस्य होटल द लीला पैलेस ने जिला प्रशासन एवं RSPCB उदयपुर द्वारा आयोजित Run for Environment में 25 सदस्यों के साथ भाग लिया एवं नाव द्वारा पिछोला झील में सफाई कराई गई।
◆इसी क्रम में सदस्य होटल लेमन ट्री द्वारा कालारोही, सीसारमा रोड पर प्लास्टिक कचरे को हटाया गया एवं वृक्षारोपण किया गया।
◆इसी क्रम में सदस्य होटल लेक पिछोला द्वारा पंच देवरिया घाट एवं पिछोला झील के किनारे सफाई कराई गई।
◆इसी क्रम में सदस्य होटल रेडिसन ब्लू ने जिला प्रशासन एवं RSPCB उदयपुर द्वारा आयोजित Run for Environment में 10 सदस्यों के साथ भाग लिया एवं होटल में सिंगल यूज प्लास्टिक जागरूकता संदेश हेतु पोस्टर लगाए गए।
◆इसी क्रम में सदस्य होटल रमाडा द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
◆इसी क्रम में होटल द अनंता द्वारा वृक्षारोपण किया गया।