उदयपुर, 11 जुलाई। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा सोमवार को सुखाडि़या यूनिवर्सिटी के बप्पारावल सभागार में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व गिर्वा प्रधान श्रीमती सज्जन कटारा थी जबकि विशिष्ट अतिथि समाजसेवी विवेक कटारा थे। कार्यक्रम में परिवार कल्याण की विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट सेवा देने वाले अधिकारी-कार्मिकों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमती कटारा ने कहा उदयपुर में चिकित्सा विभाग ने पूर्ण लगन एवं मेहनत से सेवा कार्य किया है। कोरोना काल में इनकी सेवाओं को भूला नहीं जा सकता। उन्होंने परिवार कल्याण के लिए कार्यरत एएनएम व आशा की भी सराहना की। चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ जुल्फिकार अहमद काजी ने परिवार कल्याण में 5 श्रेणियों में राज्य स्तर पर मिल रहे पुरस्कार के लिए पूरी टीम को बधाई दी। सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए जिले में 27 जून से 10 जुलाई तक आयोजित गतिविधियों की जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रागिनी अग्रवाल ने बताया कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला एवं विभाग द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर विभाग के अन्य अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।