विशेष योग्यजन राज्य आयुक्त ने भीण्डर, कानोड व लसाडि़या में की जनसुनवाई

उदयपुर, 28 नवंबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार ‘मिशन तहसील 392‘ जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत विशेष योग्यजन राज्य आयुक्त उमाशंकर शर्मा सोमवार को जिले की कानोड़, भीण्डर व लसाडि़या तहसील में जनसुनवाई की। उन्होंने जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं को सुना एवं संबंधित विभागों से चर्चा करते हुए कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर प्रार्थियों को राहत प्रदान की। इस दौरान उन्होंने पात्र लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र आदि आवश्यक उपकरण वितरित करते हुए राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया। जनसुनवाई के दौरान आयुक्त शर्मा के निजी सचिव रूपसिंह भी साथ मौजूद रहे।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों से उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत इस तबके के लिए सदैव संवेदनशील रहते है और इनकी सहायतार्थ सरकार सदैव प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि विशेष योग्यजनों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य है। हमारा दायित्व बनता है कि सरकार की ओर से जो भी योजनाएं एवं कार्यक्रम विशेष योग्यजनों के लिए संचालित किए जा रहे है, उनका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें और पात्रलोगों को इनका लाभ प्रदान करें।
भीण्डर तहसील की जनसुनवाई में आयुक्त शर्मा ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की मौजूदगी में 3 ट्राइसाइकिल और 3 श्रवण यंत्र प्रदान किये और 22 लाभार्थियों को रोडवेज पास जारी किए गये। भीण्डर में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रधान हरिसिंह सोनीगरा, पंचायत समिति सदस्य भरत कुमार व्यास, विकास अधिकारी विशाल छिपा, तहसीलदार श्रीमती सुनीता सांखला, ब्लॉक समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती दिशा भार्गव सहित अन्य अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।
वहीं कानोड़ तहसील की जनसुनवाई में आयुक्त शर्मा ने पात्र लाभार्थियों को 2 ट्राइसाइकिल, 5 व्हील चेयर और 2 श्रवण यंत्र प्रदान किये। यहां 6 लाभार्थियों को रोडवेज पास भी जारी किए गये। इस दौरान नगरपालिका के उपसभापति नरेंद्र सिंह बघेल, तहसीलदार योगेंद्र वैष्णव, नगरपालिका के प्रशासनिक अधिकारी प्रतीक झा सहित अन्य अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।
लसाडिया तहसील की जनसुनवाई में आयुक्त शर्मा ने पात्र लाभार्थियों को 3 ट्राइसाइकिल, 3 व्हील चेयर और 2 श्रवण यंत्र प्रदान किये। यहां 18 लाभार्थियों को रोडवेज पास भी जारी किए गये। इस अवसर पर सरपंच रूपलाल मीणा, तहसीलदार नारायणलाल सुथार, विकास अधिकारी लक्ष्मीलाल मीणा, ब्लॉक समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार आदि उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम स्थल पर रसद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जिला अग्रणी बैंक, नगर निगम, शिक्षा, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्योग, कौशल उद्यमिता व रोजगार विभागों की स्टॉल्स पर विशेष योग्यजनों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी प्रदान कर आमजन को जागरूक किया गया।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयुक्त शर्मा मंगलवार 29 को बड़गांव तहसील में सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक, वल्लभनगर तहसील में दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक व मावली तहसील में अपराह्न 3.30 बजे से 6 बजे तक जनसुनवाई करेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!