विद्युत लाइन की चिंगारी से स्वाह हुआ 25 बीघे में खड़ा चारा

उदयपुर। समीपवर्ती डाकन कोटड़ा क्षेत्र में खेतों के बीच से गुजर रही विद्युत लाइन से निकली चिंगारी गिरने से नीचे 25 बीघा बीड़े में खड़ा चारा जलकर स्वाह हो गया। पीड़ित काश्तकारों ने आक्रोश जताते हुए इस घटना के लिए विद्युत निगम के कर्मचारियों को जिम्म्ेदार ठहराते हुए उन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। काश्तकारों ने नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है।
पीड़ित किसान डूंगर सिंह ने बताया कि विद्युत निगम द्वारा बीडे के बीच में से बिजली लाइन निकाल रखी है जिसके सभी तार का रखरखाव नहीं होने के चलते बीडेÞ में लटक रहे हैं। इस कारण शनिवार को बिजली के तार आपस में टकराने से निकली चिंगारी से बीडे में आग लग गई । किसानों ने बताया कि लगभग 25 बीघे की जमीन पर पशुओं के खाने के लिए चारा था जो आग लगने के कारण जलकर राख हो गया। किसानों के पास पालतू पशु है जिन्हें अब अन्य जगह से चारा लाकर उनका गुजारा कराना पड़ेगा है। किसानों ने आग से हुए नुकसान की भरपाई कराने को लेकर उचित मुआवजे की मांग की है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!