विद्यार्थियों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां, मनाया लोहरी पर्व

उदयपुर। विद्या भवन उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगिरि में मकर संक्रान्ति का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रसिद्ध क्लासिकल नृत्यांगना देवयानी ने विद्यालय के गांधीवादी शिक्षा का अनुसरण करने तथा बच्चों को बुनियादी शिक्षा दिये जाने के जैसे नवाचारों को सराहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्या भवन सोसायटी के अध्यक्ष अजय मेहता ने विकास की बजाय सरलता एवं नैतिकता से जीवन निर्वहन की सीख दी। विशिष्ट अतिथि मुख्य संचालक अनुराग प्रियदर्शी ने बच्चों को मकर संक्रांति के भौगोलिक महत्व के बारे में समझाया। प्राचार्या विजयश्री यादव ने स्लाइड प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विद्यालय के विभिन्न क्रियाकलापों से अभिभावको एवं अतिथियों को अवगत कराया। संचालन शिक्षिका पुष्पा राजपूत एवं शिक्षक दलपत सिंह के निर्देशन में विद्यार्थियों ने किया। विद्या भवन की सभी संस्थाओं द्वारा एक-एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। पंजाबी लोक नृत्य जागो एवं गिद्धा की प्रस्तुति के माध्यम से लोहरी पर्व भी मनाया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!