शिविर मे निशुल्क हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, रक्तचाप की जांच कर दी दवा
रक्तदान जीवन देता ह,ै जीवन बचाता है – प्रो. सारंगदेवोत
उदयपुर 27 जून / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक होम्योपेथी चिकित्सा महाविद्यालय एवं 10 राज बटालियन एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, कमांडिंग आफिसर कर्नल इन्द्रजीत सिंह घोषाल, प्रो. सरोज गर्ग, प्रो. गजेन्द्र माथुर, डॉ. अमिया गोस्वामी, मेजर अजय कुमार ने मॉ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि हमारा एक छोटा सा प्रयास तीन व्यक्तियों की जिंदगी बचा सकता है, इसके लिए आमजन को भी जागरूक करना होगा। रक्तदान जीवन देता है जीवन बचाता है। किसी का जीवन बचाने के लिए रक्तदान जरूरी है। उन्होने कहा कि रक्त ऐसी चीज है जिसे बनाया नही जा सकता। यह इंसान के शरीर में खुद ही बनता है। शिविर मे हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, रक्तचाप की जांच की गई। डॉ. लीली जैन ने बताया कि शिविर में एनसीसी केडेट्स, कार्यकर्ता एवं आमजन ने बढचढ कर हिस्सा लिया। शिविर में सुबेदार मेजर अयज कुमार हवलदार नरेन्द्र, ए.एन.ओ. सी.पी. सिंह, चिंतन पटेल, डॉ. युवराल सिंह राठौड़, डॉ. हेमेन्द्र सिंह शक्तावत, जगदीश सालवी, हिम्मत सिंह, सौरभ सिंह राठौड, डॉ. एपी गुप्ता सहित 72 रक्तवीरों ने रक्तदान किया व 200 से अधिक एनसीसी केडेट्स ने ने अपना रक्त परीक्षण करा भविष्य में रक्त देने का संकल्प लिया। शिविर में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के डॉ. भागचंद, डॉ. कैलाश लखारा सहित इनकी टीम ने अपनी सेवाए दी। रक्तदान करने वालो को एनडीएफसी बैंक की ओर से अल्पाहार कराया गया। रक्तवीरों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. बबीता रशीद, डॉ. राजन सूद, डॉ. एजाज हुसैन, जगदीश शर्मा, श्रवण शर्मा, डॉ. नजमुद्दीन, डॉ. नवीन विश्नोई, गोपाल शर्मा, डॉ. रोहित कुमावत सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।