उदयपुर 08 जून / जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय, उदयपुर के संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ धीरज प्रकाश जोशी को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, विदेश मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा भारतीय दूतावास, इराक में सांस्कृतिक राजदूत के रूप में एक वर्ष के लिए नियुक्त किया गया है।
कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने डॉ. जोशी को बुधवार को उदयपुर से रवाना कर, बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यापीठ के लिए बडे ही गर्व की बात है कि संस्थान का कार्यकर्ता विदेश में अपना प्रतिनिधित्व कर अपना ही नहीं संस्थान का नाम भी रोशन करेगे।
डॉक्टर जोशी भारत एवं इराक के सांस्कृतिक संबंधों को आगे बढ़ाने वह मजबूत करने पर कार्य करेंगे । डॉक्टर जोशी भारतीय संस्कृति, योग, भारतीय शिक्षा, भारतीय भाषाएँ , कला ,नृत्य ,संगीत एवं भारतीय मूल्यों को प्रचारित और प्रसारित करने का कार्य करेंगे। डॉक्टर जोशी की नियुक्ति भारतीय संस्कृति के सभी आयामों को प्रचारित प्रसारित करते हुए वसुधैव कुटुम्बकम की उक्ति को चरितार्थ करने हेतु हुई है। ज्ञातव्य है कि डॉक्टर धीरज प्रकाश जोशी पूर्व में इंग्लैंड में सांस्कृतिक राजदूत के रूप में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं इसके साथ ही अमरीका एवं रशिया मैं भी अल्पकालिक सेवाएँ भारतीय संस्कृति एवं योग के प्रचार हेतु दे चुके हैं। कोरोना महामारी के दौर में डॉक्टर जोशी द्वारा योग के माध्यम से इंग्लैंड में दी गई सेवाओं के लिए इंग्लैंड सरकार के होम ऑफिस के द्वारा उनको सम्मानित भी किया जा चुका है।