लोकसभा आम चुनाव 2024
उदयपुर, 21 फरवरी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दिशा-निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए उदयपुर जिले में विज्ञापनों का अधिप्रमाणन व पेड न्यूज की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में गठित इस समिति में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) राजीव द्विवेदी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की संयुक्त निदेशक सुश्री शीतल अग्रवाल, क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के सहायक निदेशक आर.एल.मीणा, खबर सम्राट समाचार पत्र के संपादक शातिलाल सिरोया सदस्य होंगे, वहीं सदस्य सचिव सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के उपनिदेशक गौरीकांत शर्मा होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी के इस आदेशानुसार सुश्री शीतल अग्रवाल इस कमेटी के साथ जिला स्तर पर सोशल मीडिया पर पूर्ण निगरानी रखने का कार्य करेंगी।
हिमाचल प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त 27 को उदयपुर में
उदयपुर, 21 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त आर.डी.धीमान 27 फरवरी की सुबह 9.25 बजे वायुयान से उदयपुर आएंगे। वे 27 को उदयपुर, 28 को नाथद्वारा और 29 को चितौड़गढ़ दौरे पर रहेंगे तथा 1 मार्च की दोपहर 3.20 बजे वायुयान से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
जिला पर्यावरण समिति की बैठक अब 23 को
उदयपुर, 21 फरवरी। जिला पर्यावरण समिति की बैठक शुक्रवार 23 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। पूर्व में यह बैठक बुधवार को आयोजित होनी थी।
समिति के सदस्य सचिव एवं उप वनरक्षक अजय चित्तौड़ा ने बताया कि बैठक में उदयपुर को वेटलेण्ड सिटी बनाने के प्रस्ताव व नोटिफिकेशन, सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम, पर्यावरण व पौधारोपण संरक्षण के बारे में जनजागृति, मार्बल स्लरी निस्तारण, उद्योग इकाई द्वारा प्रदूषण फैलाने की रोकथाम, पॉलीथिन के उपयोग पर प्रतिबंध, जिले के बड़े चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था व बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण, पहाड़ियों की खुदाई व कटान, अवैध बजरी खनन व जल प्रदूषण रोकने आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी।
बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन पर हुई चर्चा
उदयपुर 21 फरवरी। उदयपुर जिले के गोगुंदा ब्लॉक के राउमा विद्यालय मादा में बुधवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के निर्देशानुसार बैठक का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र नाहर की अध्यक्षता व डाइट फेकल्टी त्रिभुवन चौबीसा के उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में बोर्ड परीक्षा उन्नयन के लिए सत्र पर्यन्त किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। प्रधानाचार्य नाहर ने बताया कि विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापकों के 6 स्वीकृत पदों में से 5 पद रिक्त होने के बावजूद उपलब्ध स्टाफ के माध्यम से समस्त विषयो का पाठ्यक्रम पूर्ण करवा लिया गया है साथ ही बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर प्रतिदिन अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन भी किया जा रहा है। वहीं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा शाला दर्पण के माध्यम से उपलब्ध करवाए गए प्रश्न बैंक के परीक्षा उपयोगी प्रश्नों का हल भी करवाया जा रहा है। त्रिभुवन चौबीसा ने कक्षा 10 के विद्यार्थियों से परीक्षा तैयारी पर चर्चा की। इस दौरान सभी विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने का संकल्प लिया।