सागवाड़ा, 7 जुलाई। स्थानीय पाठक काम्प्लेक्स में पल्स एजुकेशन सागवाड़ा शाखा का उद्घाटन डूंगरपुर जिला प्रमुख सूर्या अहारी की अध्यक्षता एवं सागवाड़ा पालिका नेता प्रतिपक्ष हरीश सोमपुरा के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
सागवाड़ा शाखा के मार्गदर्शक गणेश पाटीदार ने बताया कि वागड़ क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए करियर संबधी मार्गदर्शन एवं छात्रवृति के साथ पढ़ाई के विकल्प आदि की जानकारी पल्स एजुकेशन कार्यालय पर निःशुल्क दी जाएगी।
विदेश से एमबीबीएस, स्नातक एवं स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने के इच्छुक विद्यार्थी छात्रवृति के साथ भी पढ़ाई कर सकते है जिनमें लगभग 20 से अधिक देश के विकल्प है ।
कार्यालय उद्घाटन पर पल्स एजुकेशन के प्रबंध निदेशक विकास छाजेड़ ने बताया कि पल्स एजुकेशन का मुख्य ध्येय रहा है कि किसी भी क्षेत्र का छात्र शिक्षा सम्बंधी जानकारी के अभाव में अपने करियर के लिए गलत निर्णय नही लें, विदेश में पढ़ना भी अब आसान और किफायती है लेकिन जानकारी ना होने से हम आगे की प्रक्रिया नही जानते है, सागवाड़ा में पल्स एजुकेशन की शाखा वागड़ क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए निश्चित ही एक सकारात्मक परिवर्तन लाएगी।
उद्घाटन समारोह में समाज सेवी पंकज पाटीदार एवं वागड़ क्षेत्र से लाभान्वित अभिभावक, विद्यार्थी उपस्थित रहें एवं अपने विचार व्यक्त किये।