वल्लभनगर में 22 जुलाई को बनाये जायेंगे खाद्य लाइसेंस

उदयपुर, 21 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे शुद्ध के लिये शुद्ध अभियान के तहत खाद्य व्यवसाइयों को खाद्य लाइसेंस एवं पंजीयन (अपने वार्षिक टर्नओवर एवं दैनिक उत्पादन क्षमता के अनुसार) कराया जाना अति आवश्यक है एवं इसके लिए दिनांक 22 जुलाई को प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक व्यापारिक संगठनों के सामंजस्य से उदयपुर के वल्लभनगर कस्बे मे कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान नये खाद्य व्यापारियों की पहचान की जाकर उनके खाद्य लाइसेंस बनाए जा सकें।
रीट परीक्षार्थियों के लिए परिवहन व्यवस्था
जिला प्रशासन ने 49 पेट्रोल पंप का किया अधिग्रहण

उदयपुर, 21 जुलाई। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दिनांक 23 जुलाई एवं 24 जुलाई को उदयपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 (रीट) के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु जिले में स्थित 49 पेट्रोल पम्प का तुरंत प्रभाव से अधिग्रहण किया गया है। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि परीक्षार्थियों के लिए परिवहन व्यवस्था के तहत सरकारी, अर्द्ध सरकारी तथा अधिग्रहित निजी वाहनों को मांग पत्र (कूपन) के आधार पर पीओएल उपलब्ध करवाया जाएगा। आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के प्रावधान अनुसार पेट्रोलियम उत्पाद (उत्पादन, भंडारण और प्रदाय रखरखाव) आदेश 1999 के खंड 7 (1) के अन्तर्गत अधिग्रहित पेट्रोल पम्प के पेट्रोलियम विक्रेताओ को निर्देश दिये गए है कि यह आदेश 22 जुलाई से 24 जुलाई तक पेट्रोल पम्प से पीओएल की सप्लाई प्राधिकृत अधिकारी मांग पत्र (कूपन) के आधार पर दी जायेगी अर्थात् शुल्क नही लिया जाएगा।   पीओएल न्यूनतम दर मात्रा वाला एचएसडी(हाई स्पीड डीजल/एमएसयूएलपी सीसा रहित पेट्रोल) एवं ऑयल दिया जायेगा तथा एकत्रित कूपनों के आधार पर भुगतान प्राप्त करने हेतु पीओएल शाखा में मय सूची के प्रस्तुत किए जाएंगे।


निःशुल्क आयुर्वेद पंचकर्म शिविर जारी
उदयपुर संभाग व पड़ोसी राज्यों के रोगी हो रहे है लाभान्वित

उदयपुर, 21 जुलाई। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार उदयपुर में जारी निःशुल्क आयुर्वेद पंचकर्म शिविर में नगरीय क्षेत्र व आसपास के गांव और बाहर के राज्यों के रोगी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। शिविर प्रभारी वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी वैद्य डॉ शोभालाल औदीच्य ने बताया कि अब तक 55 से अधिक रोगियों ने इस निःशुल्क शिविर में रजिस्ट्रेशन करवाया जिनको पंचकर्म की विभिन्न विधाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। अगला शिविर अगस्त माह की पहली तारीख से शुरू होगा जिसके रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके है। औषधालय समय में परामर्श के बाद रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। शिविर में डॉ आकाश जैन, नर्सिंग एवं सहायक स्टाफ कम्पाउण्डर अमृतलाल परमार, रूपलाल मीणा, कंचन कुमार डामोर, चंद्रेश परमार, कन्हैयालाल नागदा, महेंद्र सिंह चौहान, नर्स शेफाली पारगी, वंदना शक्तावत, गजेंद्र आमेटा ने अपनी सेवाएं दी।


संभाग स्तरीय गाँधी दर्शन आवासीय प्रशिक्षण को लेकर 25 जुलाई को होगी वीसी
संभाग के सभी कलक्टर जुड़ेंगे वीसी से

उदयपुर 21 जुलाई। 1 अगस्त से 3 अगस्त तक आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय गाँधी दर्शन आवासीय प्रशिक्षण के सफल आयोजन को लेकर 25 जुलाई को सायं 6रू30 से 7रू30 तक वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त विनय पाठक ने वीसी के लिए पत्र जारी कर संभाग के प्रतापगढ़, बांसवाडा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमन्द एवं उदयपुर जिलों के जिला कलक्टर, जिला परिषद सीईओ, उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं तहसीलदार से वीडियो कॉन्फ्रेंस में भाग लेने हेतु सूचित किया है। हाल ही में संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट भी जिला मुख्यालय पर संभाग स्तरीय गाँधी दर्शन आवासीय प्रशिक्षण के सफल आयोजन के सम्बन्ध में बैठक ले चुके हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!