वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-जोधपुर से रामेश्वरम् के लिए 1 नवंबर को 1026 वरिष्ठ नागरिक होंगे रवाना

जयपुर, 18 अक्टूबर। राज्य सरकार वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत जोधपुर से रामेश्वरम् के लिए भगत की कोठी (जोधपुर) रेलवे स्टेशन से ट्रेन 1 नवंबर को प्रातः 11ः00 बजे रवाना होगी। इस यात्रा गाड़ी से जोधपुर संभाग के 4 जिले जोधपुर, पाली, बाड़मेर और जैसलमेर के कुल 1026 यात्री जिसमे जोधपुर के 418, पाली के 212, बाड़मेर की 307 और जैसलमेर के 89 यात्रियों को यात्रा करवाई जाएगी।
देवस्थान विभाग के आयुक्त एवं संभागीय आयुक्त  श्री राजेंद्र भट्ट ने बताया कि जैसलमेर एवं बाड़मेर के यात्रियों को प्रातः 6ः00 बजे एवं जोधपुर एवं पाली के यात्रियों को प्रातः 7ः30 बजे रेलवे स्टेशन पर रिपोर्ट करना होगा।
श्री भट्ट ने बताया कि उक्त रेलगाड़ी में चयनित सभी तीर्थ यात्रियों को दूरभाष एवं संदेश के माध्यम सूचित किया जा रहा है। यात्री अपने साथ ऑनलाइन भरे हुए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी( मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण पत्र), मूल जनाधार,आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!