वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए चयनितों की लॉटरी निकाली

प्रतापगढ़, 25 जुलाई। राज्य सरकार वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 के तहत जिले के चयनितों की मूख्य सूची एवं प्रतिक्षारत की सूची ऑनलाईन लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से सोमवार को मिनी सचिवालय जिला कलक्टर कार्यालय में जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने जिला स्तरीय समिति के सदस्यों एवं अधिकारियांे के समक्ष निकाली।

जिला कलक्टर ने बताया कि लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 के तहत हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा के लिए कुल 25 एवं रेल के माध्यम से तीर्थ यात्रा के लिए कुल 230 आशार्थियों का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि इसी तरह से हवाईजहाज से तीर्थ यात्रा के लिए 25 एवं रेल के माध्यम से तीर्थ यात्रा के लिए 230 के लिए प्रतिक्षा सूची में लॉटरी के माध्यम चयन किया गया।

 चयनित के आधार पर ही योजना के तहत कि रेल द्वारा रामेश्वर-मदुरई, जगन्नाथपुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णो देवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृंदावन, सम्मेदशिखर-पावापुरी, उज्जैन-औंकारेशवर, गंगासागर, कामाख्या, हरिद्वार-ऋषिकेश, बिहार शरीफ एवं वेलनकानी चर्च (तमिलनाडु) की यात्रा करवाई जाएगी तथा पशुपतिनाथ-काठमांडू की यात्रा हवाई जहाज से करवाई जाएगी।

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीडी मीना, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग प्रतापगढ़ के एसीपी अशोक कुमार, देवस्थान विभाग प्रतापगढ़ के निरीक्षक सुनिल कुमार, पर्यटन विभाग चित्तौड़गढ़ के सहायक निदेशक व प्रतापगढ़ के प्रभारी विवेक जोशी आदि मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!