पवन अमरावत को दिया क्षेत्रीय निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार

उदयपुर 25 जून। नेहरू युवा केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी उदयपुर निवासी पवन अमरावत को युवा, कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय अधीन नेहरु युवा केंद्र संगठन के क्षेत्रीय निदेशक (पीएओ) जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। क्षेत्रीय निदेशक भुवनेश जैन का स्थानांतरण मुख्यालय नई दिल्ली में निदेशक के पद पर किए जाने के कारण नेहरु युवा केंद्र संगठन के राजस्थान निदेशक पवन कुमार अमरावत अब के क्षेत्रीय निदेशक (पीएओ) जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार वहन करेंगे. क्षेत्रीय निदेशक बनने के बाद अमरावत के पास अब पश्चिमी क्षेत्र, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और गोवा की क्षेत्रीय गतिविधियों के पर्यवेक्षण का जिम्मा आ जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!