लोहार समाज की निकली भव्य शोभायात्रा

उदयपुर। मालवीय लोहार समाज नवयुवक मंडल सोलह चैखला उदयपुर संभाग द्वारा आयोजित समाज के आराध्य देव श्री योगीराज लोहार बावजी की जयंती के उपलक्ष्य में आज पहली बार विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का शुभारम पूज्य संत अवधेशानंदजी द्वारा लोहार बावजी एवं श्रीरुपनारायण भगवान के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया गया। शोभायात्रा नगर निगम से प्रारंभ हो सूरजपोल चैराहा, बापू बाजार, देहलीगेट, कोर्ट चैराहा, शास्त्री सर्कल होते हुए पुनः नगर निगम प्रांगण पहुंची। शोभायात्रा में पुरूषों ने केसरियां साफा व महिलाओं ने केसरिया साड़ी पहने रखी।
शोभायात्रा में सबसे आगे हाथी की पालकी, लोहार बावजी की धुणी की झांकी, घोड़े, ऊंट गाडियों से सुसज्जित झांकियों के साथ युवाओं का बुलेट वाहन का काफिला था जो लोहार बावजी का जयकारा लगाते चल रहे थे। महिलाएं सर पर कलश धारण कर मंगलगीतों के साथ नृत्य करती चल रही थी साथ भगवान रूपनारायण की विशेष झांकी थी। प्रथम बार निकली लोहार समाज की शोभायात्रा में युवाओं ने जगह जगह अखाड़ा प्रदर्शन भी किया। शोभायात्रा मार्ग में भामाशाओं द्वारा ठंडे शर्बत, छाछ की व्यवस्थाएं की गई। कार्यक्रम के अन्त में सभी का भोजन प्रसाद कार्यक्रम स्थल पर रहा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!