एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम को मिली सफलता
उदयपुर 27 अगस्त। लोयरा क्षेत्र में नदी के तेज बहाव में बहे दंपति के शव एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिए। एनडीआरएफ इंस्पेक्टर प्रभु स्वामी ने बताया कि दंपति की पहचान रामा ग्राम पंचायत के हिंडोली गांव निवासी 37 वर्षीय प्रेमलाल गमेती और 35 वर्षीय धापू बाई के रूप में हुई है। दोनों अपने घर से सुबह मजूदरी पर जाने के लिए निकले थे। इस दौरान लोयरा के पास पुलिया पर बहाव तेज होने से दंपति बहकर आगे चले गए। पुलिस ने प्रेमलाला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। टीम ने शुक्रवार को ही महिला का शव बाहर निकाल लिया था, जिसके बाद पति का शव शनिवार को बाहर निकाला जा सका।