लेखा सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने जानी पेंशन विभाग की कार्यप्रणाली

उदयपुर, 15 सितंबर। राजस्थान लेखा सेवा के 12 प्रशिक्षु अधिकारी पेंशन कार्यालय में 12 सितंबर से साप्ताहिक फिल्ड प्रशिक्षण के लिए उपस्थित हुए। पेंशन विभाग उदयपुर की अतिरिक्त निदेशक भारती राज ने बताया कि इन प्रशिक्षु लेखा सेवा के अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान पेंशन-पारिवारिक पेंशन की अधिकृतियां जारी करने के संबंध में पेंशन विभाग-कार्यालय के कर्तव्य व दायित्व एवं पेंशन प्रकरण तैयार कर पेंशन विभाग को भिजवाने के संबंध में कार्यालयाध्यक्ष के कर्तव्य व दायित्व, राजस्थान गर्वमेन्ट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस), सम्पर्क पोर्टल, विशिष्ठजनों से प्राप्त पत्रों का निस्तारण एवं ई-पेंशन मॉड्यूल-सॉफ्टवेयर तकनीकी संबंधी जानकारी, ऑनलाइन पेंशन प्रकरण प्राप्ति व उनके निस्तारण तथा पेंशनरों को ऑनलाइन प्रदान की जारी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रशिक्षु अधिकारी व अतिरिक्त निदेशक के बीच प्रशिक्षण के दौरान प्रदान की गई जानकारी पर ग्रुप डिसक्शन हुआ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!