-स्केच आर्टिस्ट ने पेंसिल से उकेरी राम मंदिर की छवियां
-बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने दिखाया उत्साह
उदयपुर, 20 जनवरी। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर उदयपुर में भव्य आयोजन हो रहे हैं। इसी श्रृंखला में शनिवार को उदयपुर के कलाधर्मियों ने भी उत्साह का प्रदर्शन करते हुए दो अलग अलग स्थानों पर श्री राम मंदिर पर स्केच का निर्माण किया गया। इस आयोजन में शहर के 100 से अधिक बच्चे और युवा स्केचर्स शामिल हुए और 100 से ज्यादा आकर्षक स्केच बनाकर श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के प्रति अपनी श्रद्धाओं को व्यक्त किया।
कार्यक्रम संयोजक ख्यातनाम वास्तुकार और स्केच आर्टिस्ट सुनील लड्ढा ने बताया कि आज सुबह कलाधर्मियों के समूह अर्बन स्केचर्स और शेड्स ऑफ उदयपुर के तत्वावधान में फतेहसागर की पाल पर स्केच आर्टिस्ट जमा हुए और उन्होंने राम मंदिर की स्केचिंग की। स्केच आर्टिस्ट को चित्रकार राहुल माली डॉक्टर चित्रसेन और कमलेश डांगी ने निर्देशन प्रदान किया और मौजूद आर्टिस्ट से श्री राम मंदिर की स्केचिंग करवाई । उन्होंने बताया
कि शाम 3 बजे गणगौर घाट पर भी आयोजन हुआ और इसमें इसके स्केच आर्टिस्ट ने खुलकर उत्साह दर्शाया। इन समस्त स्केच का प्रदर्शन 21 जनवरी को थर्ड स्पेस में आयोजित प्रदर्शनी में होगा । उन्होंने बताया कि आओ मंदिर चले हनुमान भक्त टोली के माध्यम से शहर भर में इन स्केच के साथ लोगों को सेल्फी लेने का मौका मिलेगा। इसके लिए शहर में इन स्केच को वितरित करते हुए स्केच के साथ सेल्फी लेने का अभियान प्रारंभ कर दिया गया है।
राम के काम में नजहत ने दिया योगदान : आज फतहसागर की पाल पर आयोजित हुए रामलला के धाम की स्केचिंग के कार्यक्रम में शहर के बोहरा मुसलमान सेवा भावी नुजहत कागजी ने सहयोग प्रदान किया और आर्टिस्ट को प्रोत्साहित किया। इस कार्य की मौजूद सभी आर्टिस्ट ने सराहना की।