लेकसिटी में झील की लहरों पर पसरेगा रोमांच  कयाकिंग एवं कैनोइंग का प्रशिक्षण शिविर आज से

उदयपुर, 6 जून। देश-दुनिया में अपनी झीलों के लिए प्रसिद्ध लेकसिटी उदयपुर में अब युवा झीलों की लहरों पर खेल गतिविधियों का रोमांच उठा सकेंगे। क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र उदयपुर की ओर से फतहसागर पाल पर संचालित केंद्र पर कयाकिंग एवं कैनोइंग खेल, ड्रैगन बोट, सैलिंग, तैराकी का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मंगलवार 7 जून से होगा।
जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि जल क्रीड़ा में रूचि रखने वाले खिलाडि़यों के लिए सुनहरा अवसर है। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य यही है कि इच्छुक खिलाड़ी इन खेलों में प्रशिक्षण प्राप्त कर बेहतर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपना व उदयपुर का नाम विश्व स्तर पर रोशन कर सके। हुसैन ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 6 से 9 बजे एवं शाम 5 से 7 बजे तक फतेहसागर की पाल पर टाया पैलेस के सामने संचालित प्रशिक्षण केंद्र पर कैनो स्प्रिंट प्रशिक्षक निश्चय सिंह चौहान यह प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इसमे 10 से 16 वर्ष तक की उम्र के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे।
राजस्थान कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ के अध्यक्ष आर. के धाभाई ने बताया कि शिविर में खिलाडि़यों की फिटनेस व तकनीक पर जोर दिया जाएगा। शिविर के बाद खिलाडि़यों को प्रमाण पत्र व मूल्यांक रिपोर्ट भी दी जाएगी। शिविर के दौरान कयाकिंग-कैनोइंग केंद्र की ओर से जल क्रीड़ा के लिए आधुनिक उपकरण भी खिलाडि़यों को उपलब्ध कराए जाएंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!