लूट के मामले में 03 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना घंटाघर। प्रार्थी प्रदीप पुत्र पंूजालाल निवासी झामर कोटडा, बेसकेम्प चैराया, कुराबड ने रिपोर्ट पेश की कि कल दिनांक 19.10.22 को समय करीब 3ः00-3ः30 पीएम दुधतलाई के आगे एक सफेद रंग की स्कूटी पर तीन लडके रोड के बीच में खडे थे जिन्होने मुंह पर कपडा बांध रखा था और एक का मुंह खुला था जिसने मुझे रोका और रोककर दुसरे व्यक्ति ने मुझे पकड लिया। दोनो ने मेरे पेन्ट की जेब में रखे 30000 रुपये, आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं अन्य कागजात निकाल कर मेरे साथ मारपीट की व तीसरे आदमी के पास हाथ में चाकु जैसाथा जिसने मुझे डराया। जिस आदमी का मुंह खुला था उसको उसके दुसरे साथी कह रहे थे आपु चल माल मिल गया है इस तरह से मेरे साथ मारपीट कर रुपये छीन कर सीसारमा की तरफ भाग गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 79/22 धारा 392/34 भादस. दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकासशर्मा द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों की शिघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश दिये। जिस पर ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,शहर व तपेन्द्र मीणा वृत्ताधिकारी नगर पश्चिम के निर्देशन में नरपतसिंह थानाधिकारी घंटाघर मय टीम द्वारा आसूचना के सहयोग से संजय गार्डन से 01. फरदीन शेख उर्फ बुग्गी पुत्र ताज मेाहम्मद निवासी गरीब नवाज काॅलोनी,अम्बामाता, उदयपुर,02.फरहान खांन उर्फ बबलू पुत्र ताज मोहम्मद निवासी गरीब नवाज काॅलोनी, अम्बामाता, उदयपुर, व 03. आफताब खांन उर्फ आपू पुत्र शौकत निवासी रजा काॅलोनी, अम्बामाता, उदयपुर को डिटेन कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। पुछताछ में अभियुक्तों ने उदयपुर शहर में दूधतलाई के आगे सीसारमा रोड पर, हाथीपोल थाना क्षेत्र के शिक्षा भवन चैराहा के पास, मीरा गल्र्स रोड़ व भूपालपुरा थाना क्षेत्र में कुम्हारों का भट्टा के पास लूट की वारदात करना बताया। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

टीम सदस्यः-
01. भगवानलाल स.उ.नि.।
02. अर्जुनसिंह हैड कानि.839।
03. जिगनेश कानि.257।
04. सत्यपाल कानि.52।
05. सोहनसिंह कानि.1297।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!