लूट के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार

थाना सूरजपोल. लीलाधर मालवीय थानाधिकारी सूरजपोल मय टीम द्वारा लूट के मामले में दिनांक 28.05.2022 को तकनीकी सहयोग व आसुचना के आधार पर अभियुक्त मोहसिन पिता रुस्तम खॉन निवासी रज्जा नगर, गली नं. 01, दिवान शाह कोलानी, किशनपोल, सुरजपेाल जिला उदयपुर को डिटेन कर पुछताछ की गई तो अभियुक्त ने घटना कारित करना स्वीकार किया। जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर प्रकरण का माल मशरूका मोबाईल बरामद किया गया। बाद अनुसंधान अभियुक्त को न्यायालय मे पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।
अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व से 15 मुकदमे चोरी, लुट, जुआ व आम्र्स एक्ट के दर्ज होकर चालान हुए है ।

घटना का विवरणः- दिनांक 28.05.2022 को प्रार्थी श्री राजु नाथ पिता ऊॅकार नाथ निवासी टोडी, कुराबड जिला उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि मै टेम्पो चलाता हॅु। टेम्पो में गैस भरवाने सुबह करीब 09 बजे उदियापोल पम्प पर पहॅुचा कि एक व्यक्ति लम्बे कद का उम्र करीब 25 वर्ष मेरे पास आकर मेरे से छिना झपटी कर मेरा मोबाईल को लेकर भाग गया वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 197/2022 धारा 392 भा.द.स. में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया।
टीम सदस्यः-01. श्री लीलाधर मालवीय थानाधिकारी सूरजपोल, कर्मवीर सिंह हैड कानि., सुमेर सिंह कानि.

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!