पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने किया मावली, मेनार का दौरा
उदयपुर, 24 अगस्त। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशन में जिले में पशुओं की लम्पी स्किन डिजीज से सुरक्षा एवं बचाव के प्रयास जारी है। इसी क्रम में बुधवार को पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. भूपेन्द्र भारद्वाज ने उदयपुर के मावली, वल्लभनगर, मेनार क्षेत्रों का दौरा कर इस रोग की रोकथाम में नियुक्त अधिकारियों-कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। डॉ. भारद्वाज ने पशु चिकित्सा एवं पशुविज्ञान महाविद्यालय नवानिया के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें राज्य सरकार द्वारा जारी इस रोग की रोकथाम के लिए दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए वल्लभनगर क्षेत्र में प्रभावी कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
आरआरटी और वीएसटी का गठन:
पशुविज्ञान महाविद्यालय नवानिया के अधिष्ठाता डॉ. राजीव जोशी ने बताया कि महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों की एक रेपिड रेस्पोन्स टीम, तीन विलेज सर्विलेंस व वेक्सिनेशन टीम एवं 1 नियंत्रण टीम का गठन किया गया है जो कि रोग की रोकथाम एवं रोगग्रस्त पशुओं का उपचार करने का कार्य कर रही है।
बचाव के लिए टीकाकरण शुरू:
अतिरिक्त निदेशक भारद्वाज ने बताया कि जिन गांवों में यह रोग नहीं है वहां भी सुरक्षा की दृष्टि से टीकाकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने जिले के सभी विभागीय अधिकारियों को क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए है।