लघु उद्योग भारती ने शोभागपुरा सरकारी विद्यालय में किया कंप्यूटर सिस्टम भेंट

उदयपुर, 3 सितंबर/, सामाजिक सरोकार के कार्य के तहत लघु उद्योग भारती गिर्वा इकाई ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शोभागपुरा में एक कंप्यूटर सिस्टम सेट भेंट किया। इससे पूर्व लघु उद्योग भारती  उदयपुर द्वारा 15 अगस्त को इसी विद्यालय में बच्चों के लिए 400 पैकेट अल्पाहार, राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडे, तिरंगे हैण्डबैंड और बैज वितरित किए थे।उसी कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती सुनीता धनकड़ ने विद्यालय के कार्यो हेतु लघु उद्योग भारती से अध्यक्ष श्री मनोज जी जोशी को एक कंप्यूटर सिस्टम की आवश्यकता बताई थी। आज गिर्वा इकाई के सह सचिव ओम दवे ने कंप्यूटर सिस्टम का सहयोग प्रदान किया जिसे लघु उद्योग भारती उदयपुर की ओर से सौभागपुरा विद्यालय को भेंट किया गया। दीपांक भटनागर ने कंप्यूटर सिस्टम के लिए UPS भेंट करने की घोषणा की।  शोभागपुरा  विद्यालय परिवार की तरफ से प्रिंसिपल सुनीता धनकड़ वाइस प्रिंसिपल तथा सभी स्टाफ ने लघु उद्योग भारती उदयपुर परिवार का आभार जताया। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती उदयपुर के अध्यक्ष मनोज जोशी, गिर्वा इकाई अध्यक्ष हरिओम पालीवाल, सचिव सिद्धार्थ लड्ढा सह सचिव ओम दवे, उपाध्यक्ष उमा प्रताप सिंह, प्रकाश हाड़ा एवं दीपांक भटनागर उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!