उदयपुर. उदयपुर से सटे गाँवो पराया की भागल (रामा),लखावली, डांगियो का गुढा,कुकड़ेश्वर महादेव में गत दिनों हुई भयंकर बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने डॉ. मांगीलाल गरासिया इन इलाकों में रविवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण करने पहुचे।
लखावली,डांगियो का गुढा में जिन घरों में पानी भर गया था तथा बारिश से आर्थिक रूप से नुकसान हुए परिवार के पास स्थानीय जनप्रतिनिधि पूर्व सरपंच केसुलाल,रामजी डांगी के साथ गए व जायजा लिया तथा उनको उचित मुआवजा दिलाने का विश्वास दिलाया तथा लखावली तालाब के पास क्षतिग्रस्त पुलिया के निरीक्षण किया तथा कुकड़ेश्वर महादेव जी से पराया की भागल(रामा) हेतु उदयपुर से गांव की तरफ आने के लिए जो घाटी से होते हुए सड़क का निर्माण गरासिया जी के कार्यकाल के दौरान कराया गया था वो इस भयंकर बारिश से क्षतिग्रस्त हो गई थी उसका भी स्थानीय जनप्रतिनिधि पूर्व सरपंच माणाजी,वार्डपंच प्रतिनिधि महेंद्र सिंह झाला,एनएसयूआई प्रदेश चेयरमैन सोशल मीडिया शक्ति सिंह झाला,बाबुलालजी,श्याम जी आदि के साथ निरीक्षण किया तथा तुरन्त ही क्षतिग्रस्त सड़क को नया रूप देने के लिए कार्यवाही करवाई तथा जल्द ही सड़क का कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।
एनएसयूआई प्रदेश चेयरमैन सोशल मीडिया शक्ति सिंह झाला ने बताया कि इस घाटी से सड़क का निर्माण मंत्री जी के कार्यकाल के दौरान कराया गया था जिससे आसपास के गांवों का उदयपुर जाने हेतु यह आसान रास्ता बन गया था इस भयंकर बारिश ने इन गाँवो का उदयपुर जाने का संपर्क तोड़ दिया मंत्री जी को बुलाकर हम सभी ग्रामवासियों ने जल्द से जल्द यह कार्य कराने का आग्रह किया ।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बाबू लाल जी, रामा के पूर्व सरपंच माणाजी, पराया की भागल वार्डपंच प्रतिनिधि महेंद्र सिंह झाला,लखावली पूर्व सरपंच केसुजी,एनएसयूआई प्रदेश चेयरमैन सोशल मीडिया शक्ति सिंह झाला,रामजी,बाबू लाल जी चौधरी,श्याम जी,गोर्वधन जी,रोशन जी सहित ग्रामवासी मौजूद थे