उदयपुर ऐश्वर्या कॉलेज में रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या के अध्यक्ष एवं सचिव पद ग्रहण समारोह हर्षाेल्लास के साथ संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर रोटरेक्टर शमील शेख और सचिव पद पर रोटरेक्टर अविष्का सेन निर्वाचित हुए। समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सचिव ने कार्यभार ग्रहण किया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटरेक्टर शेख ने अपने संबोधन में क्लब की आगामी योजनाओं और सामाजिक सेवा के प्रति अपने समर्पण को प्रकट किया। उन्होंने कहा कि रोटरेक्ट क्लब युवाओं के लिए एक सशक्त मंच है, जहाँ सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के साथ-साथ नेतृत्व कौशल का विकास होता है।
नवनिर्वाचित सचिव रोटरेक्टर सेन ने क्लब की गतिविधियों और परियोजनाओं के आयोजन में पारदर्शिता और अनुशासन की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान क्लब के उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने का संकल्प लिया।
समारोह के दौरान रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या की पूर्व अध्यक्ष ऐश्वर्या सिंह ने क्लब की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी तथा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने क्लब के सदस्यों को सामाजिक सेवाओं में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया और रोटरेक्ट क्लब को एक मंच बताया, जो छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध हो सकता है। क्लब की सलाहकार रोटेरियन डॉ सीमा सिंह ने सभी पदाधिकारीयों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सेवा कार्यों में अपनी सशक्त भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन रोटरेक्टर हर्षा मारवाल द्वारा किया गया।