रीट परीक्षा में विप्र छात्र से जनेउ उतारने पर विप्र समाज में रोष

उदयपुर । 27.7.2022। आज स्थानीय बीएन पीस विधालय, उदयपुर में अध्यापक पात्रता (रीट) परीक्षा के दौरान विप्र छात्र श्री हार्दिक व्यास द्वारा धारण की जनेउ को पुलिस कांस्टेबल द्वारा ब्राह्मणत्व की आस्था पर जोर जबरदस्ती कर काटने पर आमादा होने पर बाद में जबरन उतार दी गई । 

विप्र फाउण्डेशन प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा, महामंत्री लक्ष्मी जोशी, युवा प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र पालीवाल, उदयपुर जिलाध्यक्ष हिम्मतलाल नागदा, बांसवाडा जिलाध्यक्ष योगेश जोशी, सागवाडा जिलाध्यक्ष प्रकाश व्यास संयुक्त रूप विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जनेउ (यज्ञोपवित) एक ब्रह्म समाज का संस्कार है जिसको बहुत विधि विधान, मंत्रोचार के साथ विप्र (बटुको) को धारण करवाया जाता है। श्री शर्मा ने बताया कि जनेउ सूत का बना हुआ एक धागा होता है जिसमें कोई वस्तु छिपाई नहीं जा सकती है। प्रशासन द्वारा जबरन इस तरह की घटना कारित की गई जिससे संपूर्ण विप्र समाज में रोष व्याप्त है।

श्री शर्मा ने प्रशासन से मांग की कि उक्त घटना को अंजाम देने वाले तथाकथित कांस्टेबल के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही नहीं की गई तो विप्र समाज इस मुत्तलिक कठोर कदम उठायेगा ।  

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!