उदयपुर, 27 सितंबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार चिकित्सक, प्रसाविका, फार्मासिस्ट, लेब टेक्नीषियन के रिक्त पदों को आवष्यक अस्थायी आधार (यूटीबी) पर भरने के लिए निर्धारित शर्ताें पर जिला कलेक्टर द्वारा गठित कमेटी के माध्यम से नियमानुसार मैरिट बनाकर लिया जाना है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर लाल बामनिया ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य भवन, बड़ी उदयपुर में अपने समस्त दस्तावेज यथा शैक्षणिक एवं तकनीकी सहित आवष्यक दस्तावेज की एक स्वप्रमाणित छाया प्रति सेट मय बायोडेटा के बन्द लिफाफे में 30 सितंबर को सायं 6.00 बजे तक डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से जमा करा सकते हैं।