उदयपुर। जिले के कुराबड थानान्तर्गत गत 12 जून 22 को प्रार्थी हेमराज पुत्र डुंगाजी रावत निवासी वासा थाना गिंगला ने उपस्थित थाना हो एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि आज दिनांक 12 जून को करीब सायं 4 बजे मै तथा मेरी पत्नी श्रीमती लक्ष्मी दोनो ही मोटरसाईकिल से सवना बावजी से वापस मेरे गांव आ रहे थे रावतपुरा से कुराबड की तरफ नाल में बडली के नीचे दो लडके बैठे हुए थे। जिन्होने मेरी मोटरसाईकिल को रूकवाई। गाडी रूकते ही एक ने लट्ठ से मेरे हाथ पर मारा व दुसरा लठ मेरे माथे पर मारा मेरे खुन निकलने लगे तो मेरे गले से सोने की एक तोला की चैन व जेब मे रखा लावा कम्पनी का फोन ले लिया। दुसरे ने मेरी पत्नी के लठ मारे व उसके गले से सोने की डोडी वजन करीब एक तोला व चांदी की चैन वजन करीब 6 तोला व उसका सेमसंग का फोन ले लिया। मारपीट कर हमारे से लूटे हुए जेवर लेकर पहाडी पर चढ कर भाग गये। आस पास सुनसान होने से मौके पर कोई नही था। मै तथा मेरी पत्नी घायल अवस्था मे कुराबड आये तथा इलाज करवाया। कार्यवाही करावें। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 102/2022 धारा 394,34 भादसं मे दर्ज कर अनुसंधान जारी किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा ने घटना में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे। जिस पर कुन्दन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, जिला उदयपुर व भूपेन्द्र पुलिस उप अधीक्षक वृत गिर्वा के निर्देशन में अमितकुमार थानाधिकारी पुलिस थाना कुराबड मय टीम द्वारा तकनीकी सहयोग से प्रकरण में अभियुक्त कमलेश पुत्र हिरालालजी निवासी दौलपुरा फला रूपावल थाना गिंगला को दौलपुरा गांव से गिरफतार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी हैं।
टीम सदस्यः उदयसिह सहायक उपनिरीक्षक, गंगाराम हैडकानि.606, ईश्वरसिह हैड कानि.159, सज्जनसिह हैडकानि.1081, दिनेश कुमार कानि.1758, दिलीपसिह कानि 2787, मुकेश कानि 3178।
राहगीर दम्पति से लूट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
