उदयपुर के युवा फोटोग्राफर्स ने आजादी की थीम पर सिटी पैलेस सहित ओल्ड सिटी की अनोखी तस्वीरें क्लिक कीं
उदयपुर. भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शेड्स ऑफ उदयपुर की रविवार को आजादी की थीम पर फोटोवॉक हुई। इसमें शहर के 40 युवा फोटोग्राफर शामिल हुए। फोटोवॉक घंटाघर, जगदीश चौक होते हुए सिटी पैलेस पहुंची। फोटोवॉक का समापन सिटी पैलेस के माणक चौक में महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत उदयपुर के युवाओं को देखकर खुशी और गर्व की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता शब्द को आज से 446 साल पूर्व महाराणा प्रताप ने 18 जून 1576 को हल्दीघाटी युद्ध में प्रतिपादित किया था। आजाद भारत के गठन में पहला कदम मेवाड़ ने उठाया। फोटोवॉक में गगन शर्मा, दिग्विजय सिंह जगत, राकेश सोनी, आदर्श सिंह, अभय भाटी सहित अन्य युवा फोटोग्राफर्स शामिल हुए, जिन्होंने ओल्ड सिटी की विभिन्न ऐतिहासिक इमारतों की तिरंगे सहित अन्य प्रॉप्स के साथ फोटोग्राफी की।