राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल की तैयारियों को लेकर हुई चर्चा

साप्ताहिक समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
नगर निकायों के निवासी 21 जनवरी तक करा सकते हैं ऑनलाइन पंजीकरण

भीलवाड़ा,16 जनवरी। जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ राजेश गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

बैठक में डॉ गोयल ने राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक तथा विभिन्न विभागों की योजनाओं, कार्यक्रमों व गतिविधियों से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में 26 जनवरी से प्रस्तावित राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलों के रजिस्ट्रेशन तथा आयोजन की तैयारियों के संबध में चर्चा की गई और बताया गया कि राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक में भाग लेने के लिए लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। जिले वार पंजीकरण में 6 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन के साथ वर्तमान में भीलवाड़ा राज्य में तीसरे स्थान पर है। इसमें खेलने के लिए 21 जनवरी तक पंजीकरण कराया जा सकता है।

राज्य के सभी नगरीय निकायों में शहरी ओलम्पिक खेलों का आयोजन होगा जिसमें प्रत्येक नगर पालिका को एक इकाई मानते हुए एक क्लस्टर के रूप में माना गया है।

प्रतियोगिताओं का आयोजन नगर निकाय, जिला एवं राज्य स्तर पर किया जाएगा। पहले चरण में 26 से 31 जनवरी तक वार्ड स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी। दूसरे चरण में वार्ड स्तर पर विजेता रही टीमें 13 से 16 फरवरी तक जिला स्तर पर खेलेंगी। जिला स्तर पर विजेता टीमों के बीच राज्य स्तर पर मुकाबले होंगे।

खेल प्रतियोगिताएं…

शहरी ओलम्पिक में 7 खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी। बालक एवं बालिका वर्गों में कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल और एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर)। बालिका वर्ग में खो-खो के मुकाबले होंगे।

इस ओलंपिक में खेलने के लिए नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका क्षेत्र के निवासी 21 जनवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट www.rajolympic.rajasthan.gov.in  के माध्यम से निःशुल्क पंजीकरण किया जा सकता है। इसमें सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री राजेश गोयल ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के संबंध में विभागवार लंबित प्रकरणों की जानकारी दी। साथ ही सीएमओ, पीएमओ, एम-सजग पोर्टल, लाइंस पोर्टल आदि पर लंबित प्रकरणों की नियमित समीक्षा करने को भी कहा।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री ब्रह्मालाल जाट,  डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला, सहायक निदेशक सांख्यिकी विभाग श्री बी.एल. आमेटा, अधीक्षण अभियंता श्री सूर्य प्रकाश संचेती सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

फसलों में पाले से बचाव के लिए किसान करें ये उपाय

भीलवाडा 16 जनवरी। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक श्री इन्द्र सिंह संचेती ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा आगामी 2-3 दिवस में तापमान में गिरावट होने की भविष्याणी के मध्यनजर फसलों में पाले से नुकसान की आशंका है। पाले से सरसों, मटर, चना आदि सब्जियों की फसलों में नुकसान होने की संभावना है।

सर्दी के मौसम में जिस दिन दोपहर के पहले ठण्डी हवा चल रही हो व हवा का तापमान अत्यन्त कम होने लग जाये एवं दोपहर बाद अचानक हवा चलना बंद हो जाएं तब पाला पडने की संभावना बढ जाती है।

किसान फसलों को पाले से बचाने हेतु गंधक के तेजाब का 0.1 प्रतिशत अर्थात 1000 लीटर पानी में 1 लीटर सान्द्र गंधक का तेजाब मिलाकर घोल तैयार करे एवं फसलों पर छिड़काव करे अथवा घुलनशील गंधक के 0.2 प्रतिशत घोल का छिडकाव भी कर सकते है। इसके अलावा थायोयूरिया का 0.05 प्रतिशत का छिड़काव भी किया जा सकता है।

खेत की उत्तर-पश्चिम दिशा में जिस तरफ से शीतलहर आती है फसलों के अवशेष, कूड़ा करकट, घास फूस जलाकर धुआं करे। पाले के दिनो में फसलो में सिंचाई करने से भी पाले का असर कम होता है। यह उपाय अपनाकर किसान भाई अपनी फसलों को पाले से होने वाले नुकसान से बचा सकते है।

20 सूत्री कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक 23 जनवरी को

भीलवाड़ा 16 जनवरी। 20 सूत्री कार्यक्रम वर्ष 2022-23 की माह दिसम्बर 2022 तक की प्रगति की समीक्षा हेतु द्वितीय स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक 23 जनवरी सोमवार को दोपहर 12ः15 बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी मुख्य आयोजना अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी (20 सूत्री कार्यक्रम) ने दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!