उदयपुर, 29 नवंबर। राजीव गांधी जल संचय योेजना के द्वितीय चरण अन्तर्गत जिला स्तर पर उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, जिला प्रमुख सुश्री ममता कंुवर एवं जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष के आतिथ्य में जिला परिषद् सभागार में आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित हुई। बैठक में सांसद मीणा जनप्रतिनिधियों द्वारा उनके क्षेत्र में राजीव गांधी जल संचय योजना प्रथम चरण अन्तर्गत पूर्ण कराये गये कार्यो की सूची उपलब्ध कराते हुये कार्यो के निरीक्षण करने एवं प्रधान को ब्लॉक स्तर पर अध्यक्ष बनाने का सुझाव दिया।
जिला परिषद के सीईओ मयंक मनीष ने सभी लाइन विभाग को गाईडलाइन के अनुसार प्रभावी कार्य योजना बनाने हेतु नये कार्यों का जियोटेगिंग करते हुये अधिक से अधिक कार्य लिये जाए और कार्य योजना में महात्मा गांधी नरेगा योजना में अनुमत कार्यो को मनरेगा अन्तर्गत प्रस्तावित करे। जिला प्रमुख ने भी जल संग्रहण एवं संरक्षण के कार्यों को समय पर पूर्ण करने की बात कही। इस अवसर पर वल्लभनगर विधायक श्रीमती प्रीति शक्तावत सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव दिए।
344 गांवों मंे चलेगा द्वितीय चरण:
वाटरशेड के अधीक्षण अभियंता अतुल जैन ने बताया कि जिले में कुल 20 ब्लॉक में 344 गांवों में राजीव गांधी जल संचय योजना द्वितीय चरण अन्तर्गत जल संग्रहण एवं संरक्षण के कार्य यथा एनीकट, एमपीटी, डीप सीसीटी, डब्ल्यूएचएस, चैकडेम, फार्म पोण्ड, ट्रेन्च, चारागाह विकास, मेड़बंदी, पाईप लाईन, ड्रीप फव्वारा, पिजोमीटर, जलसंग्रहण ढाचों की मरम्मत एवं पुनरूद्धार/जीर्णोद्धार आदि कार्य करावाये जाएंगे। इस योजना अन्तर्गत जलग्रहण विकास विभाग, वन विभाग, कृषि एवं उद्यानिकी, पीएचईडी, जल संसाधन, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग एवं भू जल विभाग द्वारा कार्य करवाये जायेंगे। कार्यशाला में संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
–000–
फोटो केप्शन: वर्कशॉप 1 व 2: राजीव गांधी जल संचय योेजना की आमुखीकरण कार्यशाला।
जिला परिषद के सीईओ मयंक मनीष ने सभी लाइन विभाग को गाईडलाइन के अनुसार प्रभावी कार्य योजना बनाने हेतु नये कार्यों का जियोटेगिंग करते हुये अधिक से अधिक कार्य लिये जाए और कार्य योजना में महात्मा गांधी नरेगा योजना में अनुमत कार्यो को मनरेगा अन्तर्गत प्रस्तावित करे। जिला प्रमुख ने भी जल संग्रहण एवं संरक्षण के कार्यों को समय पर पूर्ण करने की बात कही। इस अवसर पर वल्लभनगर विधायक श्रीमती प्रीति शक्तावत सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव दिए।
344 गांवों मंे चलेगा द्वितीय चरण:
वाटरशेड के अधीक्षण अभियंता अतुल जैन ने बताया कि जिले में कुल 20 ब्लॉक में 344 गांवों में राजीव गांधी जल संचय योजना द्वितीय चरण अन्तर्गत जल संग्रहण एवं संरक्षण के कार्य यथा एनीकट, एमपीटी, डीप सीसीटी, डब्ल्यूएचएस, चैकडेम, फार्म पोण्ड, ट्रेन्च, चारागाह विकास, मेड़बंदी, पाईप लाईन, ड्रीप फव्वारा, पिजोमीटर, जलसंग्रहण ढाचों की मरम्मत एवं पुनरूद्धार/जीर्णोद्धार आदि कार्य करावाये जाएंगे। इस योजना अन्तर्गत जलग्रहण विकास विभाग, वन विभाग, कृषि एवं उद्यानिकी, पीएचईडी, जल संसाधन, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग एवं भू जल विभाग द्वारा कार्य करवाये जायेंगे। कार्यशाला में संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
–000–
फोटो केप्शन: वर्कशॉप 1 व 2: राजीव गांधी जल संचय योेजना की आमुखीकरण कार्यशाला।
विद्यार्थी रैली और निबंध प्रतियोगिता से समझाएंगे जल का महत्व
उदयपुर, 29 नवंबर। जल जीवन मिशन के तहत झाड़ोल एवं फलासिया पंचायत समिति क्षेत्र के राजस्व गांवों में जल जीवन मिशन के प्रति जागरूकता के लिए विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं जागरूकता रैली का आयोजन एक दिसम्बर को किया जाएगा। जिसमें विद्यार्थियों को जीवन में जल के महत्व को प्रदर्शित करती निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा। विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। जागरूकता रैली में जल जीवन मिशन के नारे लगाकर योजना का प्रचार किया जाएगा। यह जानकारी सृष्टि सेवा समिति के सचिव सोहन ने दी।
उदयपुर, 29 नवंबर। जल जीवन मिशन के तहत झाड़ोल एवं फलासिया पंचायत समिति क्षेत्र के राजस्व गांवों में जल जीवन मिशन के प्रति जागरूकता के लिए विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं जागरूकता रैली का आयोजन एक दिसम्बर को किया जाएगा। जिसमें विद्यार्थियों को जीवन में जल के महत्व को प्रदर्शित करती निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा। विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। जागरूकता रैली में जल जीवन मिशन के नारे लगाकर योजना का प्रचार किया जाएगा। यह जानकारी सृष्टि सेवा समिति के सचिव सोहन ने दी।