राजीव गांधी जल संचय योजना पर कार्यशाला 29 नवंबर को

उदयपुर 22 नवंबर। राजीव गांधी जल संचय योजना के द्वितीय चरण के अंतर्गत जिला स्तर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 29 नवंबर को प्रातः 11.30 बजे जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में होगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं राजीव गांधी जल संचय योजना के सचिव मयंक मनीष ने बताया कि कार्यशाला में सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, समस्त प्रधान, जिला परिषद सदस्य उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को योजना के अंतर्गत विभागवार प्रगति रिपोर्ट के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं

संविधान दिवस 26 को मनाया जाएगा
उदयपुर 22 नवंबर। राज्य सरकार के दिशा निर्देश अनुसार आगामी 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाएगा। संविधान दिवस के अवसर पर सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना पढ़ी जाएगी। एडीएम (शहर) प्रभा गौतम ने सभी जिला एवं उपखंड अधिकारी के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों को राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!