चयनित ग्रामों में अधिक से अधिक ग्रामीणांे को लाभान्वित करें-जिला कलक्टर
प्रतापगढ़ 18 अक्टूबर। राजीव गांधी जल संचय योजना के द्वितीय चरण को लेकर आज मंगलवार को मिनी सचिवालय सभागार में जिला कलक्टर सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में उन्होंने संबंधित विभागों के कार्य योजना की प्रगति की समीक्षा कर आवष्यक दिषा-निर्देष दिए।
जिला कलक्टर ने सभी लाईन विभाग वन, पीएचईडी, सिंचाई, ग्रामीण विकास पंचायतीराज, कृषि, उद्यान, भू-जल, जलग्रहण आदि विभागांे के अधिकारियों से चर्चा कर अधिक से अधिक कार्य योजना के तहत लेने व जीओ टैंगिग करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के विभागीय कार्य नियमानुसार समयबद्ध रूप से करने व जिओ टैंगिंग कर विकास कार्य योजना बनाने के निर्देष दिए ताकि समय पर विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार होकर कार्य प्रारंभ हो सके। उन्होंने कहा कि सभी विभाग समन्वय के साथ तत्परता से विभागीय मद, निर्बन्ध मद से आवष्यक हो अधिकतम श्रम भाग, महात्मा गांधी नरेगा से कन्वर्जेन्स कर अधिकतम कार्यो से चयनित ग्रामों के ग्रामीणों को लाभान्वित का लक्ष्य तय करने के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर ने सभी विद्यालयों का रूफटॉप के लिए जीओ टैंगिक करने व अधिक से अधिक फार्म पोण्ड बनाने ताकि जल संरक्षण अच्छा हो सके। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी से कहा कि वे संगोष्ठी आदि करवाकर कृषकांे की कृषक योजनाओं आदि की फाईल लेकर स्वीकृतियां जारी करने के निर्देष भी दिए।
कार्यशाला में अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार ने राजीव गांधी जल संचय योजना के द्वितीय चरण के कार्यो की अधिकारियों से चर्चा कर आवष्यक दिषा-निर्देष दिए। प्रारंभ में जल ग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता बलवन्त कुमार सुथार ने बताया कि जिले के आठ ब्लॉक की 63 ग्राम पंचायतों के 171 ग्रामों में 51836 हैक्टर भूमि पर मुख्यतया जल संरक्षण, लघु सिंचाई परियोजना पुराने जल स्त्रोतो का जीर्णोद्धार चारागाह विकास, रूफ टॉप वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर, कृषि ड्रिप सिंचाई साधन, फार्म पोण्ड, उद्यानिकी विकास आदि समस्त विकास कार्यो की जानकारी दी।
इस अवसर पर विकास अधिकारी प्रतापगढ़ श्यामलाल धानका, विकास अधिकारी अरनोद सम्पतलाल खटीक, विकास अधिकारी सुहागपुरा नानालाल अहीर, विकास अधिकारी धरियावद बीसी यादव, विकास अधिकारी धमोत्तर रामनारायण कुमावत, वन विभाग के सहायक उपवन संरक्षक अभिनव मालव, कृषि विभाग के डीडी गोपालनाथ योगी, राधेष्याम प्रजापत, लोकेष कंटालिया, विक्रम लबाना सहित जिला स्तरीय अधिकारी, वाटरषेड के अधिकारी, संबंधित विभागांे के अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
—
जिले में 18 नवम्बर से 22 नवम्बर तक आयोजित होगा अमृता हाट मेला
मेले की व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
प्रतापगढ़ 18 अक्टूबर। जिले में 18 नवम्बर से 22 नवम्बर तक आयोजित होने वाले अमृता हाट मेले को लेकर मंगलवार को मिनी सचिवालय सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों की जिला कलक्टर ने बैठक ली एवं समिति की बैठक में विभिन्न व्यवस्थाआंे को लेकर आवष्यक दिषा-निर्देष दिए।
जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने कहा कि अमृता हाट मेला मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम में ही आयोजित करने व मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा व्यवस्थाएं करवाने, नगर परिषद विभाग द्वारा लाईट, शामियाना, अग्निषमन, शौचालय एवं साफ-सफाई की व्यवस्था कराने व मेले में साउण्ड आदि प्रतिदिन मधुर संगीत चलाने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि हाट मेले में बाहर जिलो से आने वाली महिलाआंे के आश्रय के लिए किसान भवन, छात्रावास आदि में कराने व भोजन आदि की व्यवस्थाआंे को लेकर निर्देष दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि मेले में समूह द्वारा अच्छा से अच्छा प्रोडक्ट लेकर आए ताकि उनकी अधिक से अधिक बिक्री हो सके व मेले में कपड़े की अधिक से अधिक थैलियों का उपयोग करने के निर्देष दिए। उन्हांेने हाट मेले के उद्घाटन एवं समापन समारोह में जनप्रतिनिधियांे को आमंत्रित करने व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को कराने, मेंहदी, म्यूजीकल चेयर रैस, डांस एवं प्रतिदिन षिक्षा विभाग, स्थानिय कलाकारों द्वारा कार्यक्रमों व कवी सम्मेलन आदि का आयोजन करने के निर्देष दिए।
प्रारंभ में महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेषक नेहा माथुर ने पूर्व में जिले में आयोजित होने वाले अमृता हाट मेले व अबकी बार में आयोजित होने वाले अमृता हाट मेले में विभागांे द्वारा किए जाने वाले कार्य व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाट मेले में उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमन्द, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, अजमेर, कोटा, बूंदी, झालावाड़ा, बांरा, सिरोही आदि जिले व स्थानीय स्वयं सहायता समूह का नामांकरन किया जायेगा व मेले में इनकी भी स्टॉल लगायी जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक भागचन्द, नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र कुमार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीडी मीना, आईसीडीएस रमीला जैन, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास विभाग के जिला प्रबंधक कपील देव सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
—
दीपावली पर्व पर सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार की विशेष पेशकश
शुद्ध देशी घी की वाजिब दरों पर मिलेगी मिठाइयां
प्रतापगढ़ 18 अक्टूबर। प्रतापगढ़ जिला सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार लिमिटेड द्वारा प्रतापगढ़ वासियों को दीपावली की पर 100 प्रतिशत शुद्ध देशी घी की विभिन्न मिठाइयां उपलब्ध होगी।
सहकारी विभाग के डिप्टी रजिस्ट्रार जयदेव देवल ने बताया कि जिले वासियों को सहकारी विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली विभिन्न मिठाईयों एवं सेवाओं का 19 अक्टूबर से शुभारंभ होगा।
उन्होंने बताया कि सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार लिमिटेड प्रतापगढ़ द्वारा दीपावली के अवसर पर काजू कतली 680 रूपये प्रति किलो, देशी घी से निर्मित मक्खन बड़ा 320 रूपये प्रति किलो, मूंग बादाम चक्की 400 रूपये प्रति किलो सहित 10 प्रतिशत की छूट के साथ सोहन पपड़ी, रसगुल्ला, नमकीन एवं गिफ्ट पैक प्रदान किए जाएंगे।
—
नवम्बर में होंगे राज्य स्तरीय ’द इंडियन रेस्पोंसिबल टूरिज्म स्टेट अवार्ड्स . 2022’
प्रतिभागियों को दिए जाएंगे आठ श्रेणियों में पुरस्कार
प्रतापगढ़, 18 अक्टूबर। राज्य में रेस्पोंसिबल टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग ने आउटलुक ग्रुप के सहयोग से ’द इंडियन रेस्पोंसिबल टूरिज्म स्टेट अवार्ड्स -राजस्थान’ की पहल की है।
नवंबर के अंतिम सप्ताह में जयपुर में आयोजित होने वाले अवार्ड समारोह में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे, जिनमें राज्य स्तर पर राजस्थान टूरिज्म से जुड़े पर्यटन व्यवसायिक उद्यमी, संस्थान, एवम ट्रैवल एजेंटों को उनके योगदान के लिए पुरस्कृत किया जायेगा।
उल्लेखनीय है की रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म इनिशिएटिव के तहत भारत के गांव, शहर व तटीय इलाकों से ऐसे लोगों को आगे लेकर आने का प्रयास किया जाता रहा है जो प्रकृति और समाज के संतुलन बनाये रखने के साथ-साथ देश के पर्यटन क्षेत्र के विकास में अपना भरपूर योगदान दे रहे हैं, इसी उद्देश्य के साथ इंडियन रेस्पोंसिबल टूरिज्म अवार्ड्स की शुरुआत राजस्थान से होने जा रही है जिसमें राजस्थान पर्यटन में अपना निरंतर योगदान देने वाले और राजस्थान की परंपरा और सभ्यता को संजोकर रखने वालों को पर्यटन विभाग द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
ज्ञात हो की अब तक यह अवार्ड राष्ट्रीय स्तर पर ही मिलता आया है, लेकिंन पर्यटन विभाग की इस पहल से यह अवार्ड अब राजस्थान में राज्य स्तर पर भी मिलेगा, जिससे दीर्घकालीन पर्यटन के लिए काम कर रहे व्यवसाइयों, और व्यक्तिओं को प्रोत्साहन मिलेगा और उनकी पहचान होगी।
8 श्रेणियों में दिया जायेगा पुरस्कार
’द इंडियन रेस्पोंसिबल टूरिज्म स्टेट अवार्ड्स राजस्थान –2022’ के लिए पर्यटन विभाग द्वारा 8 विभिन्न केटेगरीज़ के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं, जिनमें 26 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकेगा.
यह अवार्ड्स, सस्टेनेबल लीडरशिप -होटल्स, सस्टेनेबल लीडरशिप-होमस्टे, सस्टेनेबल लीडरशिप-बीएनबी और गेस्टहॉउस, सस्टेनेबल एंटरप्राइज़ इन ईको फ्रेजिल लैंडस्केप, सस्टेनेबिलिटी चौंपियन रू जमीन से जुड़े नायक, हेरिटेज सरंक्षण व वाइल्ड लाइफ सरंक्षण कैटेगरीज़ में दिए जाएंगे।
अवार्ड्स से सम्बंधित विस्तृत जानकारी पर्यटन विभाग की वेबसाइट और स्थानीय पर्यटन स्वागत केंद्र से प्राप्त की जा सकती है। पर्यटन अधिकारी विवेक जोशी ने बताया की चित्तोडगढ़ जिले में कई हेरिटेज होटल हैं जो विरासत संरक्षण का कार्य करते हुए पर्यटकों को विरासत से रूबरू करवाती हैं । साथ ही कई होत्रेल पर्यावरण सर्न्रक्षण में भी उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं । उन सभी को आगे आ कर राज्य स्तर पर मिलने वाले पुरुस्कार के लिए आवेदन करना चाहिए । आवेदन से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए कार्यालय पर्यटक स्वागत केंद्र चित्तोडगढ़ में संपर्क किया जा सकता है ।