राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल-जिला स्तरीय आयोजन 29 से

उदयपुर, 27 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को तराशने एवं उन्हें मंच उपलब्ध कराने के लिए जारी राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का जिला स्तरीय आयोजन का शुभारंभ 29 सितंबर को सुबह 9 बजे गांधी ग्राउंड में होगा। इस आयोजन में 20 ब्लॉक के 2240 बालक-बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे।
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने संबंधित विभागों को जिला स्तरीय आयोजन को ग्राम एवं ब्लॉक स्तरीय आयोजन की तरह भव्य एवं सफल बनाने के निर्देश दिए है। वहीं उन्होंने विभागों को सौंपे गये दायित्वों का भली भांति निर्वहन करते आयोजन से जुड़ी सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने खिलाड़ियों के आवास, परिवहन, भोजन, पारितोषिक वितरण आदि व्यवस्थाओं के साथ सभी शारीरिक शिक्षकों को प्रशिक्षण कार्य निरन्तर जारी रखने के निर्देश दिए है।
तीन खेल मैदानों में होगी जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं
जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 29 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022 तक महाराणा भूपाल स्टेडियम, फील्ड क्लब, खेल गाँव में किया जाएगा. महाराणा भूपाल स्टेडियम में उद्घाटन एवं समापन समारोह, कबड्डी बालक बालिका वर्ग प्रतियोगिता, खो-खो बालिका वर्ग प्रतियोगिता, वॉलीबॉल बालक बालिका वर्ग प्रतियोगिता, शूटिंग वॉलीबॉल बालक वर्ग प्रतियोगिता, टेनिस बॉल क्रिकेट बालिका वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन होगा. फील्ड क्लब में टेनिस बोल क्रिकेट बालक वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित होगी. खेलगाँव स्थित एस्ट्रोटर्फ पर बालक बालिका वर्ग में हॉकी मैच आयोजित किये जाएंगे.

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!