राजस्व मंत्री का भीलवाड़ा दौरा

भीलवाडा 30 नवंबर । राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट गुरूवार 01 दिसंबर को प्रतापपुरा (हुरडा) से प्रातः 8 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे दांथल पहुचेंगे जहा सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। श्री जाट प्रातः 10ः30 बजे दांथल से प्रस्थान कर प्रातः 10ः45 बजे सुवाणा पहुचेंगे तथा सुवाणा में आयोजित स्नेह मिलन समारोह में भाग लेगे तत्पश्चात सायं 5 बजे सुवाणा से भीलवाडा पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेगे।
—000—

समीक्षा बैठक 2 दिसंबर को

भीलवाडा 30 नवंबर। जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी की अध्यक्षता में 2 दिसंबर शुुक्रवार को प्रातः 10ः30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया जायेगा।  बैठक में  इंदिरा रसोई योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, प्रशासन शहरो के संग अभियान, सिगंल यूज प्लास्टिक, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना आदि की प्रगति पर समीक्षा की जाएगी ।
—000—

डीएलआरसी, डीएलसीसी की तिमाही बैठक 1 दिसंबर को

भीलवाड़ा 30 नवंबर। जिले की सितम्बर 2022 तिमाही की डीएलआरसी, डीएलसीसी बैठक का आयोजन जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी की अध्यक्षता मे 1 दिसंबर गुरुवार को सायं 4.00 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित होगी। यह जानकारी जिला अग्रणी प्रबंधक श्री सोराज मीणा ने दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!