राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैक से खाताधारको के 06 लाख 59 हजार रूपये फर्जी तरीके से निकालने के मामले में 02 साल से फरार 02 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना कोटडा। जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कुन्दन कंवारिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व राजेश कुमार कसाना पुलिस उपअधीक्षक वृत कोटडा के सुपरविजन में रामसिंह थानाधिकारी कोटड़ा मय टीम द्वारा 02 साल से फरार तत्कालीन बैक कर्मचारी रामलाल पिता नानजी निवासी बारापाल फला गमाना थाना गोवर्धन विलास जिला उदयपुर व राजाराम पिता माना जी निवासी गाॅव क्यारा पोस्ट बिकरणी थाना माण्डवा जिला उदयपुर को राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा कोटडा, उदयपुर के गरीब खाताधारको के खातो से लाखो रूपये फर्जी हस्ताक्षर व अगुस्त निशानी कर निकालने के मामले में बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। प्रकरण मे अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः-
01. रामसिंह थानाधिकारी, कोटडा।
02. महेन्द्र हैड कानि.1903।
03. जसपाल आरटी कानि.163।

 

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!