राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर (शहर) के जिलाध्यक्ष प्रवीण चरपोटा ने की कार्यकारिणी घोषणा

प्रमोद भाटी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लोकेश अहारी उपाध्यक्ष, पंकज जैन महासचिव मनोनीत

उदयपुर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर (शहर) के जिलाध्यक्ष प्रवीण चरपोटा ने कार्यकारिणी की घोणा करते हुए सीनियर नर्सिंग ऑफिसर रमेश आर्य, सुरजमल सालवी व गिरीश जोशी को संरक्षक, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर रमेश आमेटा, जितेन्द्र भटनागर, सुखलाल धाकड नुरानी मईडा व महेन्द्र सिंह सारंगदेवोत को सलाहकार मनोनीत किया हैं। आरएनए के अध्यक्ष चरपोटा ने बताया की भगवान सिंह गहलोत, फरिदुदीन मंसूरी व सुरेष खोखावत विशेष आमंत्रित सदस्य, जगदीश पुर्बिया, चंद्रप्रकाश सिसोदिया व पुष्कर वीरवाल को प्रदेश प्रतिनिधि, प्रमोद भाटी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लोकेश अहारी उपाध्यक्ष, पंकज जैन महासचिव, मुकेश मेघवाल कोषाध्यक्ष, प्रफुल गाँधी मीडिया प्रभारी, ओमप्रकाश मीणा कार्यालय मंत्री, मनीष भणात संगठन मंत्री, कपिल वैष्णव सांस्कृतिक मंत्री, दिलीप यादव को खेल मंत्री मनोनीत किया है। इसी तरह उर्मिला मीणा, महेंद्र अहारी, चन्द्रपाल सिंह चौहान, शिवचरण पारगी, विकास लट्टा, सचिन वैष्णव, शीतल भणात, गीता डामोर, निर्मला माल, हितेन्द्र श्रीमाली व दुर्गा रंगोत को कार्य कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया हैं

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!