राजस्थान ओप्थलमोलोजिकल का तीन दिवसीय 46 वां अधिवेशन 8 से,देश भर से नेत्र विशेषज्ञ लेंगे भाग

उदयपुर। राजस्थान ओप्थलमोलोजिकल सोसायटी की ओर से 8 नवम्बर से होटल इन्दर रेजीडेन्सी में राजस्थान ओप्थलमोलोजिकल का तीन दिवसीय 46 वां अधिवेशन रोसकोन-24प्रारम्भ होगा।
अधिवेशन के आयोजन सचिव डॉ. एल.एस.झाला ने बताया कि अधिवेशन में राजस्थान के लगभग 400-500 नेत्र सर्जन के अलावा देश के ख्यातनाम करीब 30 नेत्र विषय विशेषज्ञ भाग लेंगे। इसमें राज्य के सभी नेत्र रेजीडेन्ट डॉक्टर्स भी इसमें मौजूद रह कर पत्रवाचन करेंगे।
उन्होंने बताया कि 8 नवम्बर को अलख नयन मंदिर में होने वाली 15 तरह की नेत्र सर्जरी का आयोजन स्थल पर लाइव प्रसारण किया जायेगा। इस प्रसारण में मोतियाबिंद, कालापानी व मोटे चश्में हटानें में काम आने वाली आधुनिक तकनीक से होने वाले सभी ऑपरेशन दिखायें जायेंगे। अधिवेशन में सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. समर बसक बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।
राजस्थान ओप्थलमोलोजिकल सोसायटी के सचिव डॉ.कामदार ने बताया कि आंखों की बीमारियों के सन्दर्भ में वैश्विक स्तर पर हो रहे आधुनिक तकनीकों  पर चर्चा होगी और विषय विशेषज्ञों द्वारा पत्रवाचन किये जायेंगे। आंखो की बीमारियों रेटिना, कोर्निया,ग्लूकोमा, रिफ्रेक्टिव सर्जरी के विषय विशेषज्ञों द्वारा आधुनिक तकनीक की जानकारी देंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!