राजकीय अवकाशों में भी होंगे पंजीयन संबंधी कार्य

उदयपुर, 1 दिसंबर। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए पंजीयन व मुद्रांक विभाग को आवंटित किये गये राजस्व लक्ष्य को पूर्ति हेतु दिसंबर माह में राजकीय अवकाशों में पंजीयन से संबंधी सभी कार्य संपादित किये जाएंगे। पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक कृष्णपाल सिंह चौहान ने बताया कि पंजीयन संबंधी कार्यों के सुचारू संपादन के लिए उप पंजीयक कार्यालय उदयपुर प्रथम शनिवार 3 दिसंबर, 17 दिसंबर व 31 दिसंबर को तथा उप पंजीयक कार्यालय उदयपुर द्वितीय शनिवार 10 व 24 दिसंबर को खुले रहेंगे।

अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्नपत्र आज से होंगे वितरित
उदयपुर, 1 दिसंबर। जिला स्तरीय समान परीक्षा व्यवस्था केन्द्र राजकीय गुरू गोविन्द सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं संयोजक ने बताया कि कक्षा 9 से 12 के अद्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्नपत्र 2 दिसम्बर को पंचायत समिति कोटड़ा, भीण्डर, सलुम्बर, ऋषभदेव, खेरवाड़ा, सायरा, फलासिया, झल्लारा, नयागांव, लसाडि़या, सेमारी के समस्त राजकीय एवं संबंधित ब्लॉक के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों को वितरित किए जाएंगे।
उन्हांेंने बताया कि 3 दिसम्बर को समस्त निजी विद्यालय एवं पंचायत समिति गिर्वा, मावली, झाड़ोल, बड़गांव, कुराबड़, वल्लभनगर, गोगुन्दा, सराड़ा तथा जयसमन्द पंचायत समितियों के समस्त राजकीय विद्यालय एवं संबंधित ब्लॉक के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों को यह प्रश्नपत्र वितरित किए जाएंगे। प्रश्न पत्र वितरण का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!