राक्षी बनी जिले की प्रथम चिरंजीवी ग्राम पंचायत

32.51 लाख लागत से निर्मित राजकीय संस्कृत प्रा. वि. रेगरो का खेड़ा- राक्षी में नवनिर्मित कक्षा कक्षों का लोकार्पण

भीलवाड़ा, 30 नवंबर। राजस्थान बीज निगम अध्यक्ष श्री धीरज गुर्जर, जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तथा विधायक श्री कैलाश मेघवाल ने बुधवार को राक्षी ग्राम पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत 32.51 लाख लागत से निर्मित राजकीय संस्कृत प्राथमिक विद्यालय रेगरो का खेड़ा-राक्षी में नवनिर्मित कक्षा कक्षों तथा डीएमएफटी योजनान्तर्गत निर्मित राक्षी से भीमपुरा सड़क का लोकार्पण किया। साथ ही ग्राम पंचायत राक्षी के जिले की प्रथम चिरंजीवी ग्राम पंचायत बनने पर संरपच श्रीमती मंजू देवी को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया।

राजस्थान बीज निगम अध्यक्ष श्री धीरज गुर्जर ने ग्राम पंचायतवासियों को शत प्रतिशत परिवारों के चिरंजीवी योजना में पंजीकरण के लिए बधाई दी। साथ ही कहा कि भीलवाड़ा जिले की समस्त ग्राम पंचायतों को यह उपलब्धि मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन की सेवा के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली तथा आवास जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेशवासियों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए अलग से कृषि बजट लाया गया।

साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, दुर्घटना बीमा योजना व 50 यूनिट तक मुफ्त बिजली तथा अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने जैसी योजनाओं ने जन-जन को लाभान्वित किया है।राज्य सरकार ने पेंशन व्यवस्था को माकूल किया है। पेंशन राशि में बढ़ोतरी की गई है जिससे कई लोग लाभान्वित हो रहे है।

जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने ग्राम पंचायत राक्षी के लोगों को बधाई दी कि सभी परिवारों का चिरंजीवी योजना में शत-प्रतिशत पंजीकरण करवाकर यह उपलब्धि हासिल की है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना अन्तर्गत निःशुल्क व गुणवत्तापूर्ण इलाज सभी को उपलब्ध हो ऐसी माननीय मुख्यमंत्री महोदय की आशा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन को महंगे उपचार से मुक्ति दिलाने के लिए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की है। इसके माध्यम से आमजन को 10 लाख रुपए तक का निःशुल्क उपचार मिल रहा है। किडनी, हार्ट, लीवर ट्रांसप्लांट जैसे महंगे इलाज में 10 लाख की सीमा समाप्त कर दी गई है। साथ ही, 5 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा आईपीडी, ओपीडी में सभी प्रकार के उपचार निःशुल्क कर दिए गए हैं। प्रदेश में आमजन की सिटी स्कैन, एम.आर.आई. स्केन जैसी महंगी जांचें निःशुल्क की जा रही हैं। जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना व मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना की भी जानकारी दी।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तथा विधायक श्री कैलाश मेघवाल ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं अन्य योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री श्री गहलोत एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने ग्राम पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए विधायक कोष से 20 लाख रूपये प्रदान करने की भी घोषणा की।

इस दौरान प्रधान श्रीमती मुन्ना कंवर, उपखंड अधिकारी श्री गोविंद सिंह, सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री प्रद्युम्न सिंह राठौड़ बनेडा, राक्षी सरपंच श्रीमती मंजू देवी गुर्जर, सीएमएचओ डॉ मुश्ताक खान, आरसीएचओ डॉ संजीव शर्मा तथा विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!