रन फॉर उदयपुर-यूडब्ल्यूसीसीआई की रही भागीदारी

उदयपुर, 25 सितंबर। झीलों की नगरी में रविवार को रन फॉर उदयपुर का सफल आायोजन हुआ। इस कार्यक्रम में यूडब्ल्यूसीसीआई की भी सक्रिय भागीदारी रही।  यूडब्ल्यूसीसीआई की अध्यक्ष नीता मेहता व मेंटल हेल्थ फर्स्ट ऐडर डॉ. अंजु गिरी ने इस आयोजन में शिरकत की और कार्यक्रम में आये पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के साथ सेल्फी लेकर खुशी जाहिर की।  इस आयोजन में उदयपुर के हर वर्ग ने अपनी भागीदारी निभाई। शहर के प्रमुख संस्थान, विभाग, स्कूल एवं अन्य उपक्रमों-संगठनों ने बढ़़ चढ़ के भाग लिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!