उदयपुर। सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्री महाकालेश्वर में कल दिनांक 24 जुलाई 22 रविवार को प्रातः 11 बजे श्रावण महोत्सव के तहत निकली वाली आगामी 8 अगस्त को शाही सवारी को लेकर एक सर्वसमाज, धार्मिक संगठनों व शिवभक्तों की बैठक रखी है।
प्रन्यास सचिव चन्द्रशेखर दाधीच बताया कि आगामी 8 अगस्त को निकलने वाली प्रभु महाकालेश्वर के नगर भ्रमण की तैयारी बैठक व सुझाव हेतु मंदिर परिसर में सर्वसमाज, धार्मिक संगठनों व शिवभक्तों की बैठक रखी है। बैठक में शाही सवारी रखी जाने वाली झांकियों, मार्ग में व्यवस्थाओं, आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी।
श्रावण महोत्सव समिति के एडवोकेट सुन्दरलाल माण्डावत, रमाकान्त अजारिया ने बताया कि श्रावण महोत्सव के तहत 25 जुलाई 2022 को द्वितीय सोमवार के अवसर पर प्रभु महाकालेश्वर को वन भ्रमण कराया जाएगा। वनभ्रमण में प्रभु महाकालेश्वर के प्रतिकात्मक स्वरूप को रजत पालकी में विराजमान कर मंदिर परिक्रमा करते हुए नक्षत्र वाटिका में ले जाया जाएगा। जहां प्रभु महाकालेश्वर की महाआरती कर पुनः सभामण्डप में लाई जाएगी।
प्रन्यास उपाध्यक्ष महिम दशोरा ने बताया कि द्वितीय सोमवार पर प्रभु महाकालेश्वर का प्रातःकाल से विधि विधान व पारम्परिक परम्परानुसार पूजा पाठ किया जाएगा। प्रातः 10.15 बजे सहस्त्रधारा अभिषेक व लघुरूद्र पाठ कर महाकाल को विशेष श्रृंगार धरा महाआरती की जाएगी। कार्यक्रम की व्यवस्था की जिम्मेदारी विनोद कुमार शर्मा, महिपाल शर्मा, अनिल चैधरी, शेषमल सोनी, यतेन्द्र दाधीच, गोपाल लोहार, दीक्षा भार्गव, ओम सोनी, ललित जैन आदि को दी गई।