मोस्टवान्टेड, हार्डकोर/हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

उदयपुर। जिले के जावरमाईन्स थानान्तर्गत गत 29 जून 22 को प्रार्थी धनपाल मीणा निवासी नेवातलाई द्वारा रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 26.06.2022 को मेरा लडका राजु उर्फ राजकुमार जो हिस्ट्रीशीटर है मेरे घर आकर मेरे साथ मारपीट की व शराब के लिए पैसे मांगे और पैसे नही देने पर मेरे साथ मारपीट कर मेरे एटीएम व पेनकार्ड, गाडी की आरसी, दो मोबाइल लेकर भाग गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 100/2022 धारा 327,323,380,34 भादस. मे दर्ज अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्माद्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मुकेश संाखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकग्रामीण, व राजेन्द्र जैन पुलिस उप अधीक्षक, वृत सराडा के सुपरविजन मेंश्री अनिल कुमार थानाधिकारी जावरमाईन्स मय टीम एवं जिला विशेष शाखा टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर आज दिनांक 07.11.2022 कोअभियुक्त राजु धनपाल राजु उर्फ राजकुमार पिता धनपाल निवासी नेवातलाइर्, फला लिम्बादरा, जावरमाईन्स जिला उदयपुर को नेशनल हाईवे, परसाद स्थित होटल मस्त हरियाणा से डिटेन कर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

सजायाबी रिकाॅर्डः-गिरफ्तारशुदा अभियुक्त थाना जावरमाईन्स का हिस्ट्रीशीटर/ हार्डकोर अपराधी है। अभियुक्त के विरूद्ध पुर्व में गंभीर प्रवृति के 32 प्रकरण हत्या, रंगदारी, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, फायरिंग, चोरी, आबकारी, आम्र्स एक्ट में दर्ज है।
पुलिस टीमः अनिल कुमार थानाधिकारी जावरमाईन्स, वेलाराम स.उ.नि., अपराध शाखा, बालकृष्ण स.उ.नि., हरेन्द्र सिंह कानि.2572 जिला विशेष शाखा उदयपुर, चन्द्र कुमार कानि.2581 जिला विशेष शाखा उदयपुर, गणेशलाल हैड कानि.1251, पुष्पेन्द्र कानि.26, मांगीलाल कानि.2507, सत्यनारायण कानि.1316, मुकेश कुमार कानि.1294, रोहिताश्व कानि.994।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!