उदयपुर। सूरजपोल थानान्तर्गत 22 अक्टूबर को प्रार्थी जगदीश पुत्र वगत राम निवासी फान्दा, धोल की पाटी, सवीना, उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि आज दिनांक 22.10.2022 को तकरीबन 12.30 पी.एम. मै अपनी मोटरसाइकिल हीरा होण्डा रजिस्ट्रेशन नम्बर आर.जे.27 एस.यू. 3272से नगर निगम उदयपुर आया व मोटरसाइकिल को पार्किग के अन्दर स्टाफ पार्किग मंे खडा किया था। फिर करीब एक घण्टे बाद देखा तो मेरी मोटरसाइकिल नहीं मिली कोई अज्ञात मेरी मोटरसाइकिल को चुरा कर ले गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 427/2022 धारा 379 भादस. दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्मा के निर्देशानुसार ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहरव श्रीमती शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व के निर्देशन में दलपत सिंह राठौड थानाधिकारी सूरजपोलमय टीम द्वारा आसूचना के सहयोग से त्वरित कार्यवाही करते हुये आज रोडबेज बस स्टेण्ड के पीछे, सौ फिट रोड से समुन्दर लाल पुत्र खेमा जी पारगी निवासी जगनाथपुरा, बाघपुरा जिला उदयपुर को प्रकरण का मालमशरूका मोटरसाइकिल सहित बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। पुछताछ में अभियुक्त ने अपने शौक मौज पूरा करने के लिये मोटर साइकिल चुराना बताया व थाना सूरजपोल क्षेत्र से 2 मोटरसाइकिल चुराना स्वीकार किया है। अभियुक्त से अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः दलपत सिंह राठौड थानाधिकारी सूरजपोल, प्रकाश चन्द्र स.उ.नि., मदनलाल स.उ.नि., शरीफ खान हैडकानि., ओमवीर सिंह हैडकानि., समय सिंह कानि., नीलेश कानि.।